लापता किशोर का मिला कंकाल, हत्या का आरोप
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

लापता किशोर का मिला कंकाल, हत्या का आरोप

लापता किशोर का मिला कंकाल

लापता किशोर का मिला कंकाल, हत्या का आरोप

बाराबंकी। सात माह पूर्व अपहृत किशोरी का कंकाल गन्ने के खेत में मिला था। किशोर के पिता ने रंजिश के चलते गांव के चार लोगों पर हत्या के मकसद से अपहरण का मामला लिखा था. एसपी अनुराग वत्स और एएसपी पूर्णेंदु सिंह ने भी घटना का जायजा लिया. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पिता ने हाई कोर्ट में एक गाय डाल दी थी, जिससे दो पुलिसकर्मी भी लाइन पर मौजूद थे.

रामनगर थाना के तेलवारी निवासी राजवीर सिंह का पुत्र वीरेंद्र प्रताप उर्फ ​​बौवा 26 जून 2021 को खेत पर गया था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। राजवीर ने 23 जून को दिनेश सिंह के पुत्र विमल व शिवम, देवदत्त पुत्र विवेक व रफीक पुत्र सलमान के खिलाफ जमीन विवाद में विपक्ष से धमकियों व विवाद के आधार पर अपहरण का मामला लिखा था. पुलिस काफी कोशिशों के बाद भी लड़के का पता नहीं लगा पाई। कार्रवाई नहीं होने से नाराज पिता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद तत्कालीन एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को लाइन में भेज दिया और सलमान और शिवम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन शव और सबूत के अभाव में दोनों को छोड़ना पड़ा. परिजनों का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.

गुरुवार को गांव के रामहेत गुप्ता शेयर पर लिए गए रामनरेश सिंह के खेत में गन्ने की कटाई कर रहे थे. यहां एक कंकाल मिला था जिसकी हड्डियां बिखरी हुई थीं। मौके से मिली पैंट और चप्पल लेकर मौके पर पहुंचे बौवा के परिजनों ने कंकाल को बौवा का बताया है. कई थानों की एसपी, एएसपी, सीओ और पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी ने कहा कि बरामद अवशेषों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।