अमृतसर में हरदीप पुरी के पक्ष में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की रैली
अमृतसर। पार्टी प्रत्याशी हरदीप सिंह पुरी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत बोले सो निहाल के जयकारे के साथ की। शाह ने कहा हमने हरदीप पुरी के रूप में आपकेे हलके में बना बनाया मंत्री सांसद बनाने के लिए भेजा है। शाह ने कहा कि वह देशभर में गए। कई सभाएं की, लोगों की भाषा, वेषभूशा बदली, लेकिन नारा नहीं बदला। यह नारा है मोदी-मोदी है।
शाह ने कहा कि 1984 के सिख दंगों को दोषियों को सजा दिलाने काम भाजपा ने किया है। पीडि़तों को भी मुआवजा भाजपा सरकार ने ही दिलाया है। वहीं, राहुल गांधी के गुरु सैम पित्रोदा सिख दंगों को लेकर ऐसी बात कह रहे हैं, जिससे पीड़ा होती है। अमित शाह ने कहा पहले देश पर हमला होता था तो सरकार चुप बैठ जाती थी, लेकिन पुलवामा में हमला हुआ तो मोदी सरकार ने एयरस्ट्राइक करके पाकिस्तान को सटीक जवाब दिया। शाह ने कहा कि मोदी के हाथों में देश पूरी तरह सुरक्षित है। जब तक मोदी सरकार है भारत माता के टुकड़े करने वालों को जेल में डालेंगे। पाकिस्तान से गोली आएगी और यहां से गोला जाएगा।
मोदी के नारों से गंूंजा पंडाल
रैली स्थल पर भाजपा व अकाली कार्यकर्ता पहुंचने शुरू हो गए थे। पूरा पंडाल मोदी के कटआउट ओर फिर एक बार मोदी सरकार के नारों से गूंज उठा। प्रत्याशी हरदीप पुरी के अलावा भाजपा पंजाब प्रभारी प्रभात झा, संगठन मंत्री दिनेश कुमार, कैप्टन अभिमन्यु, विजय सांपला मंच पर पहुंच गए हैं। रैली स्थल के इर्द गिर्द सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।