जूता व्यापारी और उसकी पत्नी ने फेसबुक पर लाइव आकर खाया जहर
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

जूता व्यापारी और उसकी पत्नी ने फेसबुक पर लाइव आकर खाया जहर

जूता व्यापारी और उसकी पत्नी ने फेसबुक पर लाइव आकर खाया जहर

जूता व्यापारी और उसकी पत्नी ने फेसबुक पर लाइव आकर खाया जहर

बागपत। जूता व्यापारी ने फेसबुक पर लाइव आकर पत्नी के सामने दुकान पर जहर निगल लिया। यह देखकर पत्नी ने भी जहर खा लिया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि व्यापारी की हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक आर्थिक तंगी के चलते व्यापारी ने आत्मघाती कदम उठाया है।

यह है मामला

मूलरूप से रमाला थाना क्षेत्र के कासिमपुर खेड़ी गांव निवासी 40 वर्षीय राजीव तोमर बड़ौत शहर के सुभाष नगर में रहते हैं। पांच साल से बावली रोड पर जूते की दुकान के साथ होलसेल का भी काम करते हैं। मंगलवार दोपहर वह दुकान पर फेसबुक पर लाइव हुए और व्यापार के संबंध में आर्थिक परेशानी की बात करते हुए जहर निगल लिया। इस दौरान वहां मौजूद पत्नी पूनम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रही। इसके बाद पूनम ने भी जहर निगल लिया, लेकिन तब लाइव कट चुका था।

लोगों ने आनन-फानन में दोनों को कोताना रोड स्थित मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पूनम की मौत हो गई। गांव से स्वजन ग्रामीण संग अस्पताल पहुंच गए। पूनम शामली जनपद के सुन्ना गांव की रहने वाली थी। राजीव के दो बेटे हैं। बड़ा विपुल और छोटा बेटा रिदम है। इंस्पेक्टर एमएस गिल ने बताया कि आर्थिक परेशानी में व्यापारी दंपती ने जहर खाया है। पूनम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।