वाराणसी से बड़ी खबर: ज्ञानवापी मस्जिद में 'शिवलिंग'... UP डिप्टी CM का बयान- सत्य छिपाये नहीं छिपता क्योंकि 'सत्य ही शिव है'

वाराणसी से बड़ी खबर: ज्ञानवापी मस्जिद में 'शिवलिंग'... UP डिप्टी CM का बयान- सत्य छिपाये नहीं छिपता क्योंकि 'सत्य ही शिव है'

Shivling In Gyanvapi Mosque Varanasi

Shivling In Gyanvapi Mosque Varanasi

Shivling in Gyanvapi Mosque : उत्तर प्रदेश में वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सोमवार को एक बड़ी बात सामने आ रही है| बताया जा रहा है कि, ज्ञानवापी मस्जिद में मंदिर होने के दावे को लेकर कोर्ट की तरफ से तीन दिन चला सर्वे आज पूरा हो गया है और सर्वे के अंतिम दिन ज्ञानवापी मस्जिद में 'बाबा शिव' मिल गए हैं|

कहा जा रहा है कि, ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे के दौरान एक शिवलिंग मिला है और इस शिवलिंग व इसकी आस-पास की जगह को कोर्ट ने तत्काल प्रभाव से सील करने का आदेश दिया है| सील किए गए स्थान पर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित होगा| कोर्ट ने कहा है कि वर्जित स्थान को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने की पूर्ण ज़िम्मेदारी ज़िला मजिस्ट्रेट वाराणसी, पुलिस कमिश्नर, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी तथा CRPF कमांडेंट वाराणसी की होगी।

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में याचिकाकर्ता सोहन लाल आर्य का कहना है कि सर्वे पूरा हो गया है। हमें निर्णायक सबूत मिल गए हैं| सोहन लाल आर्य इतने भावुक हुए कि उन्होंने कहा कि "शिवलिंग...  जिसकी प्रतीक्षा नंदी कर रहे थे वो बाबा मिल गए हैं| सोहन लाल आर्य ने कहा कि जैसे ही वो समय आया मस्जिद परिसर 'हर हर महादेव' के नारे से गूँज उठा|

UP डिप्टी CM का बयान- सत्य छिपाये नहीं छिपता ....

इधर, ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने की बात पर UP डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट पे ट्वीट कर दिए| डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक ट्वीट में कहा कि-  "सत्य" को आप कितना भी छुपा लीजिये लेकिन एक दिन सामने आ ही जाता है क्योंकि "सत्य ही शिव" है। बाबा की जय,  हर हर महादेव।।

वहीं, एक अन्य ट्वीट में मौर्य ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानवापी में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है। इसके साथ ही न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य बोले - ज्ञानवापी परिसर की सर्वे में शिवलिंग प्राप्त होने के समाचार से शिव भक्त के नाते मैं बहुत खुश हूं। सदियों से जो नंदी बाबा की प्रतीक्षा थी कि कब भोलेनाथ मिलें और कब मैं उनके दर्शन करूं, वो माननीय कोर्ट के माध्यम से कराये गए सर्वे में शिवलिंग मिलने से पूरी हो गई है|

Shivling In Gyanvapi Mosque Varanasi
Shivling In Gyanvapi Mosque Varanasi
Shivling In Gyanvapi Mosque Varanasi
Shivling In Gyanvapi Mosque Varanasi

 

विश्व हिन्दू परिषद का बयान ...

वहीं, विश्व हिन्दू परिषद का भी इस मामले में बयान सामने आया| विश्व हिन्दू परिषद की ओर से कहा गया- वाराणसी के ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान एक कमरे में शिवलिंग प्राप्त हुआ है, बहुत आनंद का समाचार है। दोनों पक्षों की और उनके वकीलों की उपस्थिति में उसे प्राप्त किया गया है। इसलिए वो स्थान जहां शिवलिंग है, वो मंदिर है, अब भी है और 1947 में भी था|

विश्व हिन्दू परिषद ने कहा कि अभी मामला न्यायालय में है, न्यायालय ने उस हिस्से को संरक्षित किया है, पुलिस अधिकारियों की ज़िम्मेदारी लगाई है कि कोई छेड़छाड़ न हो। न्यायालय का निर्णय आने के बाद हम इसके बारे में आगे विचार करेंगे। तब विश्व हिन्दू परिषद तय कर पाएगी कि आगामी कदम कौन से होंगे|