शिरोमणी अकाली दल ने बौनेपन की बीमारी से प्रभावित किसानों को 20 हजार रूपया प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

शिरोमणी अकाली दल ने बौनेपन की बीमारी से प्रभावित किसानों को 20 हजार रूपया प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की

Farmers Affectedशिरोमणी अकाली दल ने बौनेपन की बीमारी से प्रभावित किसानों को 20 हजार रूपया प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की

शिरोमणी अकाली दल ने बौनेपन की बीमारी से प्रभावित किसानों को 20 हजार रूपया प्रति एकड़ मुआवजा देने की म

चंडीगढ़/04सितंबर: शिरोमणी अकाली दल ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान से  उन किसानों को 20हजार रूपया प्रति एकड़ मुआवजा देने  की मांग की है, जो धान के खेतों में साउथर्न राइस ब्लैक स्ट्रीक्ड बौने वायरस से पीड़ित है, जिसे आमतौर पर बौना रोग कहा जाता है।

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए पूर्व मंत्री डॉ. दलजीत सिंह  चीमा ने कहा कि राज्य के कई जिलों में बौना रोग पच्चीस फीसदी खेतों में फैल गया है, और इसके परिणामस्वरूप धान की उपज में कम से कम दस क्विंटल प्रति एकड़ की गिरावट आने की संभावना है। उन्होने कहा, ‘‘ सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए और किसानों को इस नुकसान की भरपाई करनी चाहिए’’।

इस बारे में अन्य जानकारी देते हुए डॉ. चीमा ने कहा कि कुछ स्थानों पर बौना बीमारी से पूरे खेत ग्रसित हो गए हैं, जैसा कि रोपड़ जिले के नुरपुरबेदी के मामले में हुआ है, जहां किसानों ने धान के खेतों की जुताई की थी। ‘‘ बौनेपन की बीमारी के कारण नुकसान उन किसानों की तबाही  होगी, जिन्हे इस साल मार्च में  गैंहू की पैदावार के समय अचानक तापमान में वृद्धि के साथ साथ मूंग की फसल की बुवाई से नुकसान हुआ , जिन्हे मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वादों के बावजूद नही खरीदा गया था’’।

इस बारे में अन्य जानकारी देते हुए डॉ. चीमा ने कहा कि पहले से ही कर्ज में डूबे किसानों के लिए यह तबाही का कारण हो सकता है। डॉ. चीमा ने मुख्यमंत्री से तुरंत हस्तक्षेप करने और प्रभावित किसानों के लिए व्यापक मुआवजे के पैकेज की घोषणा करने की अपील की है। उन्होने कहा कि इस घातक वायरस से कितना नुकसान हुआ है, इसका पता लगाने के लिए राज्यव्यापी सर्वेक्षण भी कराया जाना चाहिए। उन्होने बताया कि पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़, मोहाली, होशियारपुर , पठानकोट और गुरदासपुर जिले इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है।

डॉ. चीमा ने आप पार्टी की सरकार से कहा कि वह पहले की तरह सुस्ती न दिखाएं जैसा कि हाल ही में लंपी स्किन बीमारी के कारण डेयरी किसानों को उनके दुधारू पशुओं के नुकसान की भरपाई करने में विफल  रही है। डॉ. चीमा ने कहा, ‘‘ तत्काल कार्रवाई नही करने से राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था में गहरा संकट पैदा हो जाएगा।