भारत बंद के दौरान पश्चिम बंगाल में दिखा ट्रेड यूनियन का भरी प्रदर्शन, चक्के जाम और रेलवे ट्रैक जाम किए गए
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

भारत बंद के दौरान पश्चिम बंगाल में दिखा ट्रेड यूनियन का भरी प्रदर्शन, चक्के जाम और रेलवे ट्रैक जाम किए गए

west bengal protest

 

bharat bandh trade unions strike protest: बुधवार को 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनके सहयोगियों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी बंद का पश्चिम बंगाल में शुरुआती कुछ घंटों में व्यापक असर देखने को मिला, तथा सड़क और रेल मार्ग बाधित होने की खबरें सामने आईं।पुलिसकर्मियों और हड़तालियों के बीच हाथापाई की भी खबरें आईं, क्योंकि पुलिस ने रेल और सड़क मार्ग अवरुद्ध करने की कोशिश कर रहे हड़तालियों को हटाने के लिए बल प्रयोग किया। राज्य की राजधानी कोलकाता के कुछ इलाकों में भी प्रदर्शनों के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ।

बंगाल में हुआ भारी प्रदर्शन

दक्षिण कोलकाता के जादवपुर में हड़तालियों ने सड़क पर टायर जलाए। शहर के विभिन्न इलाकों, जैसे दक्षिण कोलकाता के जादवपुर और गांगुली बागान और उत्तरी कोलकाता के लेक टाउन में भी हड़ताल के समर्थन में जुलूस निकाले गए। लेक टाउन में प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम भी कर दिया। पुलिस के कार्रवाई करने पर पुलिस और हड़तालियों के बीच हल्की झड़पें भी हुईं।इस बीच, राज्य के विभिन्न इलाकों से भी रेल रोको की खबरें सामने आईं, जैसे मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला, पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर, हावड़ा जिले के डोमजूर और हुगली जिले के बंदेल आदि। पूर्वी रेलवे के सियालदह डिवीजन के मुख्य और दक्षिण दोनों खंडों में सुबह 8 बजे के बाद रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। रेल अवरोधों का सहारा लेने के अलावा, हड़तालियों ने ओवरहेड रेलवे तारों पर केले के पत्ते फेंककर ट्रेनों को आगे बढ़ने से भी रोक दिया।

सभी सेवाएं हुई रद्द

राज्य में बैंकिंग सेवाएँ सबसे ज़्यादा प्रभावित हुईं, लगभग सभी शाखाएँ, निजी और सार्वजनिक, बंद रहीं। यहाँ तक कि कई एटीएम भी बंद रहे। पश्चिम बंगाल के हावड़ा ज़िले का डोमजूर बुधवार सुबह से ही आम हड़ताल को लेकर तनाव का केंद्र बना हुआ था, जहाँ हड़तालियों और पुलिस के बीच कई दौर की झड़पें हुईं। हड़तालियों द्वारा सड़कें जाम करने के बाद पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे वहाँ भारी भीड़भाड़ हो गई।हुगली ज़िले के बंदेल स्टेशन पर हड़तालियों द्वारा कुछ घंटों तक रेल सेवा बाधित रहने से रेल सेवाएँ प्रभावित रहीं। बाद में, पुलिस ने अवरोधों को हटाया, जिसके बाद सुबह 10 बजे के बाद रेल सेवा सामान्य हो सकी। दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में कई हड़ताली लोगों ने बालुरघाट-मालदा राज्य राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप वहां भारी यातायात जाम हो गया।