शाला दर्पण क्लास 5 का रिजल्ट हुआ जारी, जाने रिजल्ट चेक करने की विधि
BREAKING
हरियाणा में IAS और HCS अफसरों के तबादले; सोनीपत समेत 2 जिलों में नए DC लगाए, अब किस अफसर को क्या चर्चा, लिस्ट अहमदाबाद प्लेन में सवार थे पूर्व सीएम विजय रूपाणी; हादसे में जान गई या बची? जानिए अब तक क्या अपडेट, लास्ट तस्वीर सामने आई खौफनाक! बम की तरह फटा प्लेन, भीषण आग का गुबार; अहमदाबाद प्लेन क्रैश का वीडियो भयानक, एयर इंडिया का हेल्पलाइन नंबर जारी अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, 200 से ज्यादा यात्री सवार थे; टेकऑफ के बाद हादसा, मौके पर अफरातफरी, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा, वीडियो ओडिशा में जगन्नाथपुरी मंदिर के पुजारी की हत्या; मर्डर की वारदात CCTV कैमरे में कैद, भारी सुरक्षा भी भेद गया कातिल, सनसनी

शाला दर्पण क्लास 5 का रिजल्ट हुआ जारी, जाने रिजल्ट चेक करने की विधि

shala darpan 5th class result

 

shala darpan 5th class result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट rajpsp.nic.in और rajresults.nic.in पर RBSE कक्षा 5वीं परिणाम 2025 जारी कर दिया है । छात्रों को अपना RBSE 5वीं परिणाम 2025 चेक करते समय अपना आवेदन नंबर, स्कूल NIC-SD कोड और PSP कोड दर्ज करना होगा। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने औपचारिक रूप से आरबीएसई कक्षा 5वीं परिणाम 2025 जारी कर दिया है । छात्र अपना परिणाम एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं, छात्रों को RAJ5 (रोल नंबर) 56263 पर भेजना होगा।

 

13लाख से अधिक बच्चों ने दिया था परीक्षा

 

इस साल कुल 13,23,190 छात्रों ने राजस्थान बोर्ड 5वीं परीक्षा 2025 दी थी। इनमें से 12,96,495 छात्र पास हुए। 31,550 छात्रों को सप्लीमेंट्री मिली है। राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट 2025 का कुल पास प्रतिशत 97.47 प्रतिशत है।पिछले साल सरकारी स्कूलों में आरबीएसई 5वीं रिजल्ट में पासिंग रेट 96.79 फीसदी था, जबकि निजी स्कूलों में पासिंग रेट 97.40 फीसदी था। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें। राजशाला दर्पण एनआईसी परिणाम 2025 कक्षा 5 के बारे में अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त करें।

 

कैसे करें रिजल्ट डाउनलोड?

 

  • rajshaladarpan.nic.in या rajpsp.nic.in पर जाएं।
  • 5वें, 8वें परिणाम पृष्ठ पर क्लिक करें।
  • कक्षा 5वीं परिणाम लिंक खोलें।
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • कक्षा 5 का परिणाम सबमिट करें और डाउनलोड करें।
  • राजस्थान बोर्ड 5वीं के परिणाम पर नवीनतम अपडेट नीचे देखें।