तीसरे दिन शाहरुख खान की 'जवान' की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, कर डाली इतनी कमाई, जानिए कलेक्शन

तीसरे दिन शाहरुख खान की 'जवान' की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, कर डाली इतनी कमाई, जानिए कलेक्शन

Jawan Box Office Collection Day 3

Jawan Box Office Collection Day 3

Jawan Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस के बादशाह बन चुके शाहरुख खान की नई फिल्म ‘जवान’ ने तीन दिन में ही डबल सेंचुरी मार दी है। देश में अब तक हिंदी में रिलीज हो चुकी फिल्मों में पहले शनिवार का सर्वाधिक कलेक्शन शाहरुख खान की पिछली फिल्म ‘पठान’ के नाम रहा है। इस रिकॉर्ड को फिल्म ‘जवान’ ने तोड़ दा है। फिल्म ‘जवान’ ने रिलीज के पहले तीन दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा भी पार कर दिया है।

सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड

7 सितंबर को रिलीज हुई निर्माता गौरी खान की एटली निर्देशित और शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नयनतारा और विजय सेतुपति अभिनीत फिल्म ‘जवान’ की बोहनी बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 74.50 करोड़ रुपये कमाकर हिंदी फिल्मों के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले शाहरुख खान की ही फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के पहले 57 करोड़ रुपये की ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया था।

साउथ में भी शानदार कमाई

फिल्म ‘जवान’ ने रिलीज के पहले दिन जो 75.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया, उसमें अंतिम आंकड़ों के मुताबिक हिंदी संस्करण के 65.50 करोड़ रुपये, तमिल के 5.30 करोड़ रुपये और तेलुगु के 3.70 करोड़ रुपये शामिल हैं। फिल्म के कलेक्शन में रिलीज के पहले शुक्रवार को करीब 29 फीसदी की गिरावट देखी गई। इस दिन फिल्म ने कुल 53 करोड़ रुपये कमाए जिसमें हिंदी संस्करण ने 47 करोड़ रुपये, तमिल संस्करण ने 3.50 करोड़ रुपये और तेलुगू संस्करण ने 2.50 करोड़ रुपये का योगदान शुरुआती आंकड़ों के अनुसार किया।

पहले शनिवार की शानदार बुकिंग

शाहरुख खान के प्रशंसकों के साथ साथ हिंदी फिल्मों के आम दर्शकों व ट्रेड विशेषज्ञों की निगाहें भी ‘जवान’ के पहले शनिवार के कलेक्शन पर सुबह से टिकी रहीं। फिल्म की शनिवार की एडवांस बुकिंग में शुक्रवार के मुकाबले अच्छा उछाल देखा गया। और, दोपहर तक के रुझानों के मुताबिक फिल्म ‘जवान’ रिलीज के पहले शनिवार को करीब 70 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन, फिल्म ने शाम ढलते ढलते कमाल दिखाया और शनिवार को 74.5 करोड़ रुपये का कारोबार करके 200 करोड़ का आंकड़ा शानदार तरीके से मार कर लिया। इसके साथ ही ये फिल्म रिलीज के पहले तीन दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करने वाली पहली फिल्म बन गई है।

सबसे तेज 200 करोड़ कमाने वाली फिल्में

देश में हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों मे सबसे तेज 200 करोड़ रुपये कमाने वाली टॉप फिल्में अब इस प्रकार हैं:

फिल्म    200 करोड़ रुपये कमाने में लगे दिन
जवान (2023)   तीन
पठान (2023)     चार
गदर 2 (2023)     पांच
केजीएफ 2 (2023)   पांच

यह पढ़ें:

कंगना रनौत, राघव लॉरेंस स्टारर 'चंद्रमुखी 2' की आगे बढ़ी रिलीजिंग डेट

'जवान' के क्रेज के बीच रिलीज हुआ 'द वैक्सीन वॉर' का फर्स्ट लुक, फैंस के बीच बढ़ी एक्साइटमेंट

Asha Bhosle Birthday: 90 साल की हुईं 'बॉलीवुड इंडस्ट्री की सदाबहार गायिका आशा भोंसले, जानिए उनके संगीत के सफर के बारे में इस खबर में