बीजेपी को जीत दिलाने के लिए आज से घर-घर जाएंगे शाह-नड्डा, सीएम योगी अलीगढ़ और बुलंदशहर में मांगेगे वोट
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

बीजेपी को जीत दिलाने के लिए आज से घर-घर जाएंगे शाह-नड्डा, सीएम योगी अलीगढ़ और बुलंदशहर में मांगेगे वोट

बीजेपी को जीत दिलाने के लिए आज से घर-घर जाएंगे शाह-नड्डा

बीजेपी को जीत दिलाने के लिए आज से घर-घर जाएंगे शाह-नड्डा, सीएम योगी अलीगढ़ और बुलंदशहर में मांगेगे वो

मेरठ। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी होते ही भाजपा ने पश्चिम में पूरी ताकत झोंक दी है। गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को कैराना में घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद शामली में भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात कर जीत का मंत्र देंगे. शाह शाम पांच बजे मेरठ में बैठक करेंगे. उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर में बुलंदशहर में गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक करेंगे. शाम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सहारनपुर आएंगे।

उत्तर प्रदेश भाजपा द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 2.30 बजे हेलीकॉप्टर से पब्लिक इंटर कॉलेज मैदान पहुंचेंगे. इसके बाद कैराना में कार्यकर्ताओं से बात कर कस्बे में घर-घर जाकर वोट मांगेंगे. शाम 3 बजे शामली स्थित होटल ऑर्किड में शामली और बागपत जिले के अधिकारियों के साथ 45 मिनट तक मंथन करेंगे और जीत का मंत्र देंगे. इसके बाद मेरठ के लिए रवाना होंगे। शाम 5.15 बजे मेरठ के एक होटल में प्रबुद्धजनों के साथ बैठक करेंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीपी नड्डा दोपहर एक बजे बिजनौर के नगीना में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर से बुलंदशहर पुलिस लाइन पहुंचेंगे. यहां से वह प्रदर्शनी मैदान स्थित निकुंज हॉल जाएंगे और प्रबुद्धजनों से बातचीत करेंगे।