Senior Deputy Advocate General of Haryana Manish Bansal becomes Public Prosecutor of Chandigarh Administration.
BREAKING
ईरान से लड़ाई में इजरायल के रोज खर्च हो रहे 17.32 अरब रुपए; ईरानी हमले से इजरायली शहरों में इमारतें तबाह, भयानक हैं ये वीडियो हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारी; PGI पोस्टमॉर्टम हाउस के पास सुसाइड से हड़कंप, बताया जा रहा यह कारण हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को एक्सटेंशन; कार्यकाल बढ़ाया गया, सिफारिश पर केंद्र सरकार की मंजूरी, इसी 30 जून को रिटायरमेंट IPS पुष्पेंद्र कुमार को चंडीगढ़ DGP का चार्ज; मई में दिल्ली से ट्रांसफर होकर चंडीगढ़ पुलिस के IG बने थे, गृह मंत्रालय ने की नियुक्ति साड़ी-ब्लाउज और मंगलसूत्र पहने पकड़ा गया बदमाश; पुलिस से बचने के लिए महिला बना, घूंघट के अंदर से इशारा कर चकमा देता रहा

Big Breaking: हरियाणा के वरिष्ठ डिप्टी एडवोकेट जनरल मनीष बंसल होंगे चंडीगढ़ प्रशासन के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर

Senior Deputy Advocate General of Haryana Manish Bansal becomes Public Prosecutor of Chandigarh Admi

Senior Deputy Advocate General of Haryana Manish Bansal becomes Public Prosecutor of Chandigarh Admi

Senior Deputy Advocate General of Haryana Manish Bansal becomes Public Prosecutor of Chandigarh Administration- चंडीगढ़। हरियाणा के वरिष्ठ डिप्टी एडवोकेट जनरल मनीष बंसल को चंडीगढ़ प्रशासन में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्ति के लिए हाईकोर्ट को अपनी स्वीकृति देने की सिफारिश की है। इसका नोटिफिकेशन जारी करने के लिए हाईकोर्ट के रजिस्टार को पत्र लिखा गया है। अब हाईकोर्ट की ओर से अधिसूचना जारी करने के बाद मनीष बंसल प्रशासन में आशु मोहन पंछी की जगह पब्लिक प्रॉसिक्यूटर का पदभार संभालेंगे। मनीष बंसल हरियाणा के वरिष्ठ डिप्टी एडवोकेट जनरल पर पद तैनात हैं। 

ज्ञात रहे प्रशासन में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर का बहुत बड़ा रोल होता है। मनीष बंसल फकीर चंद बंसल के पुत्र हैं और पिछले 15 साल से अधिक समय से हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं। पिलहाल २०१५ से हरियाणा में डिप्टी एडवोकेट जनरल के पद पर कार्यरत हैं, जबकि मई २०२३ में इनको पदोन्नत कर सीनियर एडवोकेट जनरल बना दिया गया था।