Senior BJP leader Ranjana Shahi appointed member of CAT in Rajasthan

Chandigarh : वरिष्ठ भाजपा नेत्री रंजना शाही राजस्थान में कैट की मेंबर नियुक्त, ज्वाइनिंग के चार साल या 67 वर्ष की आयु तक है नियुक्ति

Ranjna-Shahi

Senior BJP leader Ranjana Shahi appointed member of CAT in Rajasthan

Senior BJP leader Ranjana Shahi appointed member of CAT in Rajasthan: चंडीगढ़। चंडीगढ़ की वरिष्ठ भाजपा नेत्री रंजना शाही को आखिरकार उस पुरस्कार से नवाज दिया गया जिसकी वो असली हकदार थी। उन्हें राजस्थान में सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) का ज्यूडीशियल मेंबर (न्यायिक सदस्य) नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उनके कार्यभार संभालने से चार वर्ष या 67 साल की उम्र तक के लिए की गई है। अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ केबिनेट के 29 अगस्त 2023 को यह आदेश जारी हुये जिसके बाद राष्ट्रपति की मोहर लगी व शुक्रवार को इस संबंध में मिनिस्ट्री ऑफ पर्सनल, पब्लिक ग्रीवेंसिज एंड पेंशन (डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग, एटी डिवीजन) के ज्वाइंट सेक्रेट्री एसडी शर्मा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किये गए। ट्रिब्यूनल रिफोर्मस एक्ट 2021 के तहत उनकी सर्विस कंडीशन रहेगी। रंजना शाही को कहा गया है कि वह अगले 30 दिन के भीतर इस पद पर ज्वाइन करें।

चंडीगढ़ में रह चुकी पार्षद, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट रंजना शाही चंडीगढ़ में पार्षद भी रह चुकी हैं। भारत सरकार के पैनल पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सीनियर मोस्ट काउंसल के साथ साथ वह क्वालीफाइड कंपनी सेक्रेट्री भी हैं। हरियाणा में एडीशनल एडवोकेट जनरल के ओहदे पर भी रह चुकी हैं। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट को रिप्रेजेंट करने वाली वह सीनियर पैनल काउंसल हैं। इंटरनेशनल ड्रग माफिया केस और विशेषत: भोला ड्रग केस में ईडी को भी रंजना शाही ने रिप्रेजेंट किया है।  

 

ये भी पढ़ें ...

Panjab University Student Election: पंजाब यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट काउंसिल के चुनाव में 26 उम्मीदवारों ने किए अपने नामांकन पत्र दाखिल

 

ये भी पढ़ें ...

धीरेंद्र ओझा बने सीबीसी (डीएवीपी) के महानिदेशक, भूपेंद्र एस कैंथोला आरएनआई के प्रेस रजिस्ट्रार