Section 144 came into force after the Manohar murder case, the area turned into a cantonment; heavy police force deployed

मनोहर हत्याकांड के बाद उपमंडल सलूणी में बने तनावपूर्ण माहौल के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई, धारा 144 लागू होते ही पूरा क्षेत्र छावनी में तब्‍दील हुआ

Section 144 came into force after the Manohar murder case, the area turned into a cantonment; heavy police force deployed

Section 144 came into force after the Manohar murder case, the area turned into a cantonment; heavy

सलूणी:जिला चंबा के उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत भांदल में मनोहर हत्याकांड के बाद उपमंडल सलूणी में बने तनावपूर्ण माहौल के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। उपमंडल मुख्यालय से लेकर, चकोली, किहार, भांदल, लंगेरा तक हर जगह पुलिस बल तैनात कर दिया है। जिला के प्रवेश द्वार के अलावा जम्मू की तरफ से चंबा की ओर आने वाली गाड़ियों की गहन जांच की जा रही है।

पुलिस जवानों की पांच कंपनियां की गई तैनात

मनोहर हत्याकांड के बाद भड़की हिंसा के बाद सलूणी में डीआईजी समेत एक और एसपी व पुलिस जवानों की पांच कंपनियां तैनात की हैं। डीआईजी उत्तरी रेंज अभिषेक दुल्लर और एसपी नुरपुर अशोक रत्न को आगामी आदेशों तक चंबा भेजा गया है। चंबा जिला का किहार क्षेत्र जम्मू के बार्डर एरिया से लगता है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। किहार में फैली हिंसा को रोकने के लिए क्यूआरटी की टीमें भी तैनात की गई हैं।

जिला के रास्‍तों पर नाकेबंदी की गई

इसके अलावा चंबा जिला के रास्तों पर भी नाकेबंदी कर दी है। किहार क्षेत्र में बाहरी लोगों के जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। आगामी आदेशों तक किहार में केवल स्थानीय लोगों को आवाजाही की अनुमति है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मनोहर के परिवार से मिलने के लिए बनीखेत से रवाना हो चुके हैं।

नेता प्रतिपक्ष के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया, चुराह विधायक डा. हंसराज, डलहौजी विधायक डीएस ठाकुर, पूर्व मुख्य सचेतक बिक्रम जरयाल, भाजपा नेता राजीव भारद्वाज, पूर्व विधायक विशाल नहरिया व अन्य शामिल हैं।

बातचीत करने के साथ स्थिति का भी लिया जाएगा जायजा

नेता प्रतिपक्ष पीड़ित परिवार व स्थानीय लोगों से बातचीत करने के साथ स्थिति का भी जायजा लेंगे। गौरतलब है कि बीते छह जून को मनोहर की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद उसके शव के सात टुकड़े कर बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया गया था। जो की नौ जून को बरामद हुई थी। इसके बाद से क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। वीरवार को एकत्रित भारी भीड़ ने आरोपितों के मकान जला दिए।