रेलकर्मी सहित सभी सरकारी औद्योगिक संस्थानों के कर्मचारियों द्वारा अनिष्चितकालीन हड़ताल के लिए 21-22 नवम्बर 2023 को ‘‘गुप्त मतदान‘

रेलकर्मी सहित सभी सरकारी औद्योगिक संस्थानों के कर्मचारियों द्वारा अनिष्चितकालीन हड़ताल के लिए 21-22 नवम्बर 2023 को ‘‘गुप्त मतदान‘

Secret Voting

Secret Voting

नई दिल्ली-20 नवम्बर  2023
Secret Voting: पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मंच की 10 अगस्त, 2023 को रामलीला मैदान, नई दिल्ली में आयोजित ऐतिहासिक रैली और आल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के मुम्बई में दिनांक 8 एवं 9 नवम्बर 2023 को आयोजित वाषिक अधिवेशन में लिये गये निर्णय के अनुसार रेल कर्मचारियों, रक्षा विभाग के कर्मारियों सहित तथा अन्य सरकारी औद्योगिक संस्थानो के कर्मचारियों द्वारा  पुरानी पेंशन बहाली हेतु दिनांक 21-22 नवम्बर 2023  को पूरे भारतीय रेलवे, रक्षा विभाग के साथ अन्य सरकारी औद्योगिक सस्थानो में देंशव्यापी हडताल के लिए ‘गुप्त मतदान कराया जायेगा जिसके आधार पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अनिष्चित कालीन हडताल की तिथि निर्धारित की जायेगी।

आॅल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री एवं ‘पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के संयोंजक श्री शिव गोपाल मिश्र ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की एकं सुत्रीय मांग को लेकर ‘पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मंच‘ की 10 अगस्त, 2023 को रामलीला मैदान, नई दिल्ली में आयोजित ऐतिहासिक रैली और मुम्बई में 8-9 नवम्बर, 2023 को आयोजित एआईआरएफ के 99वें वार्षिक अधिवेंशन में प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया था कि हडताल के निर्णय हेतु उनका मत जानने हेतु दिनांक 21 और 22 नवम्बर 2023 को पूरे भारतीय रेलवे के साथ-साथ रक्षा विभाग व अन्य सरकार औद्यौगिक सस्थानो में  गुप्त मतदान  द्वारा सरकारी कर्मचारियों की राय ली जायेगी और उनके मतदान के आधार पर अनिष्चित कालीन हडताल की तिथि सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने बताया कि अगर 60 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी हडताल के प़क्ष में अपना मत दे देते है तो जनवरी या फरवरी में अनिश्चित कालीन हडताल हेतु नोटिस सरकार को दे दी जायेगी।

श्री मिश्रा ने आगे कहा कि 10 अगस्त 2023 को रामलीला मैदान में पुरानी पेंशन बहाली हेतु आयोजित ऐतिहासिक महारैली में केन्द्र एवं राज्य के सरकारी कर्मचारियों के जबरदस्त भीड ने दिखा दिया कि सरकारी कर्मचारियों में अपनी सामजिक सुरक्षा के लिए पेंशन बहाली को लेकर काफी रोष है क्योकि यह मजदूरो के हक की लडाई है। अंजाम अब भले ही कोई हो, रेलवे व सभी सरकारी कर्मचारी अपनी कुर्बानी देने को पूरी तरह तैयार है। इस महारैली ने दिखा दिखा कि अगर सरकार अब भी पुरानी पेन्शन बहाल नही करती तो आगे हडताल‘‘ के आहवान पर  इसका किताना व्यापक असर पडेगा।

एआईआरएफ के महामंत्री व जेएफ्आरओपीएस के संयोजक श्री शिव गोपाल मिश्र ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु अनिश्चित हडताल के लिए उनका मत जानने हेतु ‘गुप्त मतदान‘ हेतु मत पेटिया पूरे भारतीय रेलवे के साथ-साथ अन्य सरकारी औद्यागिक संस्थानो में सील कर कर्मचारियों के कार्यस्थलों पर पहुच चुकी है और सभी कर्मचारी अति उत्साह के साथ अपना मत देने के लिए उत्सुक है जिसक आधार पर अनिष्चितकालीन हड़ताल की तिथि घोषित की जायेगी। 

यह पढ़ें:

सरकार ने आईटी हार्डवेयर के लिए पीएलआई योजना-2.0 के तहत 27 विनिर्माताओं को मंजूरी दी

अमेजन ने भारत में कर्मचारियों के लिए उठाया बड़ा कदम, देखें क्या है तैयारी

यूके ने सिकल सेल, थैलेसीमिया के इलाज के लिए दुनिया की पहली जीन थेरेपी को दी मंजूरी