यूपी में सोमवार से खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज, कल हो सकता है ऐलान
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

यूपी में सोमवार से खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज, कल हो सकता है ऐलान

यूपी में सोमवार से खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज

यूपी में सोमवार से खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज, कल हो सकता है ऐलान

लखनऊ। यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. इसे देखते हुए 7 फरवरी से यूपी के स्कूल-कॉलेज फिर से खोले जा सकते हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक कल स्कूल खुलने को लेकर भी ऐलान किया जा सकता है. कोरोना केस को देखते हुए गोरखपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने स्कूल खोलने के संकेत भी दिए हैं. उन्होंने कहा था कि यूपी में लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, अब स्कूल-कॉलेज बंद रखने की जरूरत नहीं है.

बता दें कि 31 दिसंबर को सर्दी के चलते यूपी में स्कूल-कॉलेज बंद थे. इसके बाद लगातार बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए इसे 30 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया और फिर स्कूल को 6 फरवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए. इसके साथ ही कक्षाओं को ऑनलाइन जारी रखने का आदेश दिया गया। सूत्रों के मुताबिक सोमवार से चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को फिर से खोला जा सकता है। पहली से नौवीं कक्षा तक स्कूल खोले जा सकते हैं। स्कूल-कॉलेज जाने वाले स्टाफ और छात्रों के लिए कोरोना गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही शिक्षकों और छात्रों को भी मास्क पहनना होगा।

चुनावी आंदोलन और कोरोना संक्रमण के बीच लोगों का हाल जानने निकले सीएम योगी ने शामली के अस्पताल का निरीक्षण किया. सीएम योगी ने शामली जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान कोविड-19 के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने कहा, राज्य में अब तक 26.75 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. 18 से अधिक आबादी में से, 100% से अधिक को पहली खुराक मिली है। इसमें यूपी के लोग और बाहर के लोग शामिल हैं। 72% से अधिक लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।