स्‍कूल बस हादसा : घायल छात्र नितेश की अस्‍पताल में हुई मौत

स्‍कूल बस हादसा : घायल छात्र नितेश की अस्‍पताल में हुई मौत

स्‍कूल बस हादसा : घायल छात्र नितेश की अस्‍पताल में हुई मौत

स्‍कूल बस हादसा : घायल छात्र नितेश की अस्‍पताल में हुई मौत

विकासनगर-कालसी- यमुनोत्री हाईवे पर जलालिया पीर के समीप एक निजी स्कूल की तेज रफ्तार बस पीपल के पेड़ से टकरा गई। इस भीषण हादसे में बस में सवार कक्षा चार की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बस चालक और एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल छात्र और चालक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतक छात्रा का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।

सोमवार को विकासनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाड़वाला के एक निजी शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं से भरी बस स्कूल जा रही थी। बताया गया है कि जलालिया पीर के पास करीब पौने नौ बजे चालक वाहन को तेज गति से चला रहा था। गति अधिक होने के कारण चालक ने बस को बाहर की ओर काट दिया। इससे बस अनियंत्रित होकर बेकाबू हो गई और सड़क किनारे पीपल के पेड़ से बस जा टकराई। पेड़ का एक हिस्सा बस के आगे के शीशे को तोड़ता हुआ चालक के समीप आगे की सीट पर बैठे बच्चों को चोटिल कर गया। इसमें फ्रंट सीट पर बैठी सृष्टि चौहान (12) पुत्री पदम सिंह चौहान हाल निवासी जीवनगढ़ मूल निवासी मटियावा चकराता कीकी मौके पर मौत हो गयी, जबकि छात्र नितेश नेगी निवासी टौंस कॉलोनी डाकपत्थर और चालक गोपाल पुत्र केपी सूर निवासी पुल नंबर एक डॉक्टरगंज ग्राम पंचायत नवाबगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। यह देखकर आसपास से गुजर रहे लोग वहां रुक गए और मदद को दौड़े। लोगों ने मशक्कत के बाद छात्र-छात्राओं को बस से बाहर निकाला। इसकी सूचना पर पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। घायल छात्र नितेश और चालक गोपाल को लाइनजीवनगढ़ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया। विकासनगर कोतवाली के निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि पोस्टमार्टम कर छात्र का शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।