SC Collegium Recommends Judges As Chief Justices| किस राज्य के हाईकोर्ट में कौन बनेगा चीफ जस्टिस? SC कॉलेजियम ने केंद्र को जजों के नाम भेजे

किस राज्य के हाईकोर्ट में कौन बनेगा चीफ जस्टिस? SC कॉलेजियम ने केंद्र से इन जजों के नामों पर मुहर मांगी, लिस्ट आप भी देखिए

SC Collegium Recommends These Judges Name As Chief Justices of Seven Different High Courts

SC Collegium Recommends These Judges Name As Chief Justices of Seven Different High Courts

SC Collegium Recommends Judges As Chief Justices: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के सात अलग-अलग हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति को लेकर जजों का एक पैनल केंद्र के विधि और न्याय मंत्रालय को भेज दिया है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पैनल में जिन जजों के नाम भेजे हैं उन्हें चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की गई है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के इस पैनल पर केंद्र की मुहर के बाद किस हाईकोर्ट में कौन जज, चीफ जस्टिस बनेगा? यह आप नीचे जान लीजिए.

आपको बतादें कि, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज देवेन्द्र कुमार उपाध्याय को बॉम्बे हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने को कहा है। इसी के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट की जज सुनीता अग्रवाल को गुजरात हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने को कहा गया है।

इसी प्रकार कर्नाटक हाईकोर्ट के जज आलोक अराधे को तेलंगाना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, बॉम्बे हाईकोर्ट के जज धीरज सिंह ठाकुर को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, दिल्ली हाईकोर्ट के जज सिद्धार्थ मृदुल को मणिपुर हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, उड़ीसा हाईकोर्ट के जज सुभासिस तलपत्रा को उड़ीसा हाईकोर्ट का ही चीफ जस्टिस और गुजरात हाईकोर्ट के जज आशीष जे.देसाई को केरल हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें- पति को पोर्न वीडियोज की लत है; वो चाहता है मैं उसके लिए पोर्न स्टार जैसी दिखूं, दिल्ली में इस पत्नी की पीड़ा सुन पुलिस भी हैरान