चंडीगढ़ को सामने बनते देखा अब सींचने की बारी, सेक्टर22, 23 व 24 के मतदाताओं ने फिर कसी कमर
- By Vinod --
- Sunday, 19 May, 2024
Saw Chandigarh being built in front
Saw Chandigarh being built in front- चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल को नया आयाम देने में सेक्टर 22, 23 और 24 के मतदाताओं का हमेशा से खास योगदान रहा है। जिन मतदाताओं ने चंडीगढ़ को अपने सामने बसता हुआ देखा आज उसी शहर को फिर से सींचने के लिए मतदाताओं ने अपनी कमर कस ली है। अर्थ प्रकाश की तरफ से तीनों सेक्टरों के मतदाताओं और पोलिंग स्टेशनों की जानकारी साझा की जा रही है। 1 जून को यही मतदाता लोकतंत्र के इस उत्सव में उम्मीदवार की जीत को सुनिश्चित करेंगे क्योंकि यहां व्यापार, शिक्षा और राजनीति के मायने सबसे अलग माने जाते हैं। शहर की अनुमानित आबादी के मद्देनजर तीनों सेक्टरों में कुल 22488 मतदाता हैं, जिनमें 11495 महिला और 10988 पुरुष मतदाता शामिल हैं। क्रमश: कल पढ़े सेक्टर 25 व 26 का ब्यौरा।