Saudi Aramco बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी, Apple को पीछे किया

Saudi Aramco बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी, Apple को पीछे किया

Saudi Aramco बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी

Saudi Aramco बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी, Apple को पीछे किया

नई दिल्ली: आईफोन (iPhone) बनाने वाली अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी ऐपल इंक (Apple Inc.) अब दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी नहीं रह गई है। सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) ने उसे पीछे छोड़कर यह तमगा हासिल कर लिया है। तेल की कीमतों में उछाल से सऊदी अरामको को फायदा हुआ है जबकि टेक कंपनियों के शेयरों की डिमांड में हाल के दिनों में गिरावट आई है। बुधवार के बंद भाव के मुताबिक सऊदी अरामको का मार्केट कैप 2.42 लाख करोड़ डॉलर था जबकि ऐपल की वैल्यू 2.37 लाख करोड़ डॉलर रह गई। सऊदी अरामको दुनिया की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी है।

इस साल की शुरुआत में ऐपल की मार्केट वैल्यू तीन लाख करोड़ डॉलर पहुंच गई थी और तब अरामको उससे एक लाख करोड़ डॉलर पीछे थी। लेकिन उसके बाद से ऐपल के शेयरों में करीब 20 फीसदी गिरावट आई है जबकि अरामको का शेयर 28 फीसदी चढ़ा है। अमेरिका की कंपनियों में ऐपल अब भी नंबर वन है जबकि माइक्रोसॉफ्ट 1.95 लाख करोड़ डॉलर के मार्केट कैप के साथ दूसरे नंबर पर है। ऐपल का पहली तिमाही का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है लेकिन उसका कहना है कि चीन के कई शहरों में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन (Covid-19 lockdown) और सप्लाई चेन की समस्याओं से जून तिमाही में उसका प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है।

124 फीसदी बढ़ा मुनाफा

दूसरी ओर सऊदी अरामको का नेट प्रॉफिट पिछले साल 124 फीसदी बढ़ा है। साल 2020 में यह 49 अरब डॉलर रहा था जबकि 2021 में यह 110 अरब डॉलर रहा। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से कच्चे तेल की कीमत में काफी तेजी आई है। जानकारों का कहना है कि महंगाई बढ़ने से तेल की खपत में कमी आ सकती है। साथ ही लागत और ब्याज दर बढ़ने तथा सप्लाई चेन की दिक्कतों से टेक शेयरों में दबाव आगे भी बना रह सकता है।