Samudrik Shastra Foot Fingers Palmistry Know About Better Future

Samudrik Shastra: मनुष्य की पैरों की उंगलियां में छीपे है ढेरों राज, देखें कैसा होगा भविष्य

Foot Fingers Palmistry

Samudrik Shastra Foot Fingers Palmistry Know About Better Future

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्‍त्र में व्‍यक्ति के शरीर के हर अंग का महत्‍व बताया गया है और हर अंग से व्‍यक्ति के भविष्‍य के बारे में जानने की बात कही गई है। आज हम बात करने जा रहे हैं पैरों की उंगलियों के बारे में। पैरों की उंगलियों की बनावट और उस पर स्थित निशान को देखकर व्‍यक्ति के भविष्‍य से जुड़ी रुपये-पैसे और करियर संबंधी महत्‍वपूर्ण बातों के बारे में बताया जा सकता है। इसे पढ़कर आप भी चेक कर सकते हैं अपने पैरों की उंगलियों की बनावट।  

पैर का अंगूठा गोल
यदि किसी के पैर का अंगूठा ऊपर से गोल है तो ऐसे लोग बहुत धनवान होते हैं और जीवन में कभी पैसे की कमी का सामना नहीं करना पड़ता। ऐसे लोगों को 36 से 42 साल की उम्र में सफलता मिलती है। 

samudrik shastra different types foot fingers size shape palmistry  astrology | Foot Fingers: पैर की अंगुलियों से जानें अपना भाग्य, मिलेगा पैसा  या करना होगा संघर्ष | Hindi News,

सारी उंगलियां हों बराबर
अगर किसी के पैर में सारी उंगलियां बराबर हों और अंगूठा उनमें से लंबा हो तो ऐसे लोग कला को बेहद पसंद करते हैं। ऐसे लोगों में विपरीत लिंग को लेकर बेहद आकर्षण रहता है और इनकी बातें इतनी मीठी होती हैं कि लोग इनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाते हैं। ऐसे लोग रिसर्च और अनुसंधान जैसे विषयों में बहुत आगे रहते हैं। पैर का अंगूठा अगर ऊपर से गोल हो तो ऐसे लोगों के पास धन खूब रहता है और इनका बैंक बैलेंस भी काफी बना रहता है। इनको सफलता 36 से 42 साल की उम्र के बीच में मिलती है।

Shape of Foot Fingers Reveal...!!!... - Palmistry - For Free | Facebook

पैर की उंगलियों में गैप
अगर किसी व्यक्ति के पैरों की उंगलियों के बीच में काफी गैप होता है और उंगलियां अंगूठे से भी काफी दूर हैं तो ऐसे लोग भीड़ में खुद को अकेला महसूस करते हैं। यानि ​परिवार के बीच रहते हुए भी इन्हें अलग-थलग लगता है, इसलिए ये लोग अकेले रहना पसंद करते हैं।

Decode the Types of Toes and What They Reveal About You! - InstaAstro

घटते क्रम में उंगलियां
जिस व्यक्ति के पैर की उंगलियां अंगूठे से घटते क्रम में होती है वे काफी प्रभावशाली व्यक्तित्व के होते हैं। ऐसे लोग अपने सामने किसी को तवज्जों नहीं देते। कई बार इनकी यही आदत गृहस्थ जीवन को बर्बाद कर देती है।

This is what your toes reveal about your personality - NeoPress

पैरे की एड़ी का फटा होना दरिद्रता की निशानी
जिन महिलाओं और पुरुषों के पैर की एड़ी फटी होती है तो ऐसे लोगों की किस्‍मत भी उनका साथ नहीं देती और दरिद्रता उनका पीछा नहीं छोड़ती। ऐसा माना जाता है कि ऐसे लोग बेहद संकुचित विचारधारा के होते हैं और सदैव पुरानी बातों को ही मानते हैं। ऐसा उनको मिले किसी न किसी शाप के कारण होता है और माना जाता है कि ये सदैव अपने ऊपर कोई न कोई दोष लिए रहते हैं।

Foot reading: Palmistry is passe, just toe the line

पैर हों साफ-सुथरे और कोमल
जिन महिलाओं और पुरुषों के पैर साफ-सुथरे और कोमल होते हैं और लालामीपन लिए रहते हैं वे किस्‍मत के धनी होते हैं। इन्‍हें अपने जीवन में धन, वैभव और मान-सम्‍मान सब मिलता है। इनका भाग्‍योदय 23 से 28 साल की उम्र के बीच में हो जाता है और ये बहुत कम उम्र में काफी कुछ हासिल कर लेते हैं।