BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

संसद में 'समोसे' का मुद्दा उठा; बीजेपी सांसद रवि किशन ने कानून बनाने की मांग की, रेट में भेदभाव और छोटे-बड़े साइज से परेशानी

BJP MP Ravi Kishan Samosa Speech in Lok Sabha Video Viral

BJP MP Ravi Kishan Samosa Speech in Lok Sabha Video Viral

Ravi Kishan Samosa Speech: संसद का मानसून सत्र चल रहा है। इस बीच लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में कई अहम मुद्दे उठाए जा रहे हैं। लेकिन इस बीच एक अलग सा मुद्दा बेहद चर्चा में बना हुआ है। यह मुद्दा है समोसे का। जिसे गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने लोकसभा में उठाया। दरअसल, रवि किशन ने समोसे के रेट में हो रहे भेदभाव और छोटे-बड़े साइज को लेकर लोगों की परेशानी व्यक्त की है और मांग की है सरकार इस पर ध्यान देते हुए कानून बनाए।

दरअसल, रवि किशन का कहना है कि अलग-अलग जगह पर समोसे की अलग-अलग कीमत है। इसके साथ ही कहीं छोटा समोसा मिलता है तो कहीं बड़ा समोसा। ये क्या तरीका है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि, एक दुकान में समोसा सस्ता मिलता है तो वहीं रेस्टोरेंट में समोसे का रेट अलग हो जाता है। जबकि फाइव स्टार होटल में समोसे का रेट बहुत ज्यादा हो जाता है।

वहीं रवि किशन ने समोसे के रेट के साथ छोटे-बड़े समोसे की बात करते हुए कहा कि कहीं कटोरी में छुटका समोसा दे देते हैं तो कहीं बड़ा समोसा मिलता है। इसका सिस्टम आज तक हमको भी समझ में नहीं आया। रवि किशन ने कहा कि, समोसे का इतना बड़ा बाजार है, जहां इसके करोड़ों ग्राहक हैं, वो बाजार बिना मानकीकरण के चल रहा है। किसी भी ढाबे या होटल में किसी वस्तु की मात्रा क्या होगी, इसका मानकीकरण होना चाहिए।

खैर बात तो सही है...

BJP MP Ravi Kishan Samosa Speech in Lok Sabha Video Viral

समोसे पर PM मोदी से मांग

रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 11 वर्षों में देश के विभिन्न क्षेत्रों में युगांतकारी परिवर्तन किए लेकिन अभी तक ये क्षेत्र अछूता है। रवि किशन ने सरकार से मांग की कि छोटी दुकानों, ढाबों से लेकर तमाम रेस्टोरेंट, सामान्य होटलों से लेकर और फाइव स्टार होटलों तक सभी जगह मिलने वाले खाध्य पदार्थों के मूल्य, गुणवत्ता और मात्रा को निर्धारित करने के लिए कानून बनाना चाहिए ताकि देश के लोगों को उचित मूल्य पर सही मात्रा में खाध्य पदार्थ उपलब्ध हो सकें।

समोसे के साथ तड़का वाली दाल का मुद्दा

एक तरफ जहां बीजेपी सांसद रवि किशन ने संसद में समोसे का मुद्दा उठाया तो वहीं तड़का वाली दाल का मुद्दा भी उठा डाला। रवि किशन ने कहा कि, किसी ढाबे पर तड़का वाली दाल 100 रुपये में मिल रही है तो किसी होटल में 120 में तो किसी में 250 तो कहीं 400 में। फिलहाल, रवि किशन समोसे के मुद्दे के साथ जमकर वायरल हो गए हैं। लोग मजे भी ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि, रवि किशन ने एक बेहद जरूरी मुद्दा उठाया है! इसे कहते हैं आम आदमी का मुद्दा..!! गोरखपुर के सांसद रवि किशन को हमारा समर्थन है।