BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी के मामले में दो आरोपियो को किया काबू

Police Arrested Two Accused

Police Arrested Two Accused

थाना मनी माजरा पुलिस की कामयाबी।

पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से चोरी के 3 मोटर साइकिल/स्पेयर पार्ट्स बरामद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested Two Accused: यूटी नार्थ ईस्ट डिविजन की थाना मनी माजरा पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने के मामले में दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान मनी माजरा के रहने वाले 30 वर्षीय मोहमद सलमान जिसके खिलाफ पहले भी थाना मनी माजरा में एक मामला दर्ज पाया गया। जबकि दूसरे आरोपी की पहचान हरियाणा के पंचकूला पिंजौर के रहने वाले 29 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ पिंजौर पंचकूला में दो मामले दर्ज पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एरिया से बाइक चोरी करने वाले आरोपी सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह की टीम ने उक्त आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुंरत उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी इतने शातिर है कि कोई भी दो पहिया वाहन चोरी कर उसके स्पेयर पापार्ट्स निकाल कर चलते फिरते कबाड़ी को बेच देते थे। थाना पुलिस को अगर और पूछताछ केस के बारे में जांच करनी पड़ी तो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर ले सकते है।

 मामला

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता विकास नगर मौली जागरा निवासी सनी ने पुलिस को बताया था कि 29 जुलाई को लगभग साढ़े 11 बजे कोई अज्ञात मनसा देवी रोड मंदिर मनी माजरा के पास से उसकी बजाज पल्सर मोटर साइकिल चंडीगढ़ नंबर चोरी कर ले गया था।पुलिस जांच के दौरान 30 जुलाई को आरोपी मोहम्मद सलमान और मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।और आरोपी मोहम्मद सलमान और मुकेश कुमार के कब्जे से दशहरा ग्राउंड बीएसएनएल रोड मनी माजरा के पास से चोरी की संपत्ति बजाज पल्सर चंडीगढ़ नंबर  बरामद की गई है। आगे की जांच के दौरान 02 अन्य मोटरसाइकिल यानी हरियाणा नबर  हीरो स्प्लेंडर (बिना टायर और चार स्पेयर शॉकर - आगे और पीछे और अन्य स्पेयर पार्ट्स) और पंजाब नंबर  टीवीएस रेडर मोटरसाइकिल को आरोपियों के कब्जे से धारा 106 बीएनएसएस के तहत बरामद किया गया है। दोनों आरोपी नशे के आदी हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियो को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने उक्त आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।आगे की जांच जारी है।