आकांक्षा दुबे सुसाइड मामले में मुख्य आरोपी समर सिंह जेल से रिहा, 7 महीने बाद आए बाहर

आकांक्षा दुबे सुसाइड मामले में मुख्य आरोपी समर सिंह जेल से रिहा, 7 महीने बाद आए बाहर

 Akanksha Dubey Suicide Case

Akanksha Dubey Suicide Case

वाराणसी।  Akanksha Dubey Suicide Case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आत्‍महत्‍या मामले में मुख्य आरोपी सिंगर समर सिंह सात महीने बाद जेल से र‍िहा हो गए हैं। गुरुवार को समर स‍िंह के जेल से बाहर आते ही उनके समर्थकों ने जोरदार स्‍वागत क‍िया। बता दें, बीते द‍िनों कोर्ट ने समर स‍िंह को जमानत दी थी।

इसी साल 26 मार्च को भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे वाराणसी स्थित एक होटल में मृत मिली थी। वह भदोही के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की रहने वाली थी और फिल्म की शूटिंग लिए वाराणसी गई थी। आकांक्षा की मां मधु दुबे ने वाराणसी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया गया कि समर और संजय ने तीन साल तक उनकी बेटी का उत्पीड़न किया। पुलिस ने जांच के बाद समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।

यह पढ़ें:

सांपों के जहर की तस्करी के केस में पुलिस को मिली डायरी, खुलेंगे कई अहम राज

मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, ट्रक के नीचे घुसी कार

कोहली के शतक पर FREE हुई बिरयानी, दुकान के आगे लगी लंबी लाइन, कंट्रोल करने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस