Bollywood में #boycott का चला ट्रेंड, अब सलमान खान की इस फिल्म पर लोग हुए खिलाफ 
BREAKING
CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन नववर्ष के उपलक्ष पर निरंकारी सतगुरु का खुशियों और आशीष भरा पावन संदेश, निरंकार की रजा में जीवन जीना ही सच्ची साधना

Bollywood में #boycott का चला ट्रेंड, अब सलमान खान की इस फिल्म पर लोग हुए खिलाफ 

Tiger 3 film boycott trend

Bollywood में #boycott का चला ट्रेंड, अब सलमान खान की इस फिल्म पर लोग हुए खिलाफ 

Bollywood : आजकल तो बॉलीवुड में तो मानो जैसे #boycott का सैलाब आ गया है। इस ट्रेंड की वजह से पिछले हफ्तों में आई फिल्मो की कमाई पर काफी असर दिखा है। इसी ट्रेंड के चक्कर में आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) फिल्मो की कमाई काफी डाउन गयी है। यही नहीं अब तो King khans of bollywood पर इसकी गाज गिरी है। जी हां, शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathan) के बायकॉट की मांग ट्रोलर्स ने खूब उठाई और साथ ही खान (Salman Khan) को भी इस लपेटे में ले लिया है। बॉलीवुड के भाईजान की नई फिल्म Tiger 3 पर भी कई सवाल उठाये जा रहे है। देखे इस खबर में।  

Tiger 3 खिलाफ हुए लोग 

2012 में आई 'एक था टाइगर' फिल्म को लोगो ने बहुत पसंद किया था फिर इसी के Part 2 यानी कि 'टाइगर ज़िंदा है' फिल्म जो की 2017 में आयी थी इस पार्ट ने भी सलमान के फैंस को हिला कर रख दिया था। हाल ही में फिल्म के थर्ड पार्ट 'Tiger 3' का टीज़र रिलीज़ हुआ है जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसे बायकॉट करने की लोग मांग उठ रहे है। टाइगर 3 में सलमान के साथ कैटरीना कैफ होंगी जिसकी शूटिंग रह-रहकर हो रही है।  वहीं फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये अगले साल 21 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म रिलीज से कई महीनों पहले ही इस फिल्म को सोशल मीडिया पर #boycott के ट्रेंड ने पकड़ लिया है।