Russia Plane Crash: रूस में प्लेन क्रैश; विमान में सवार सभी लोगों की मौत, राजधानी मॉस्को में भर रहा था उड़ान
BREAKING
'अगर शेख हसीना को हमें न सौंपा गया तो...' बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत को जारी किया कड़ा बयान, इंडिया से भी स्टेटमेंट जारी भारतीय सेना प्रमुख का बड़ा बयान; कहा- ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, हमें लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए, चीन पर भी बयान पूर्व PM शेख हसीना को मौत की सजा; बांग्लादेश की अदालत ने फांसी देने का दिया आदेश, मानवता के खिलाफ अपराध में दोषी करार भयानक मंजर! खदान धंसने से 70 लोगों की मौत; हादसे से दहल उठा ये देश, सामने आया VIDEO बेहद डरावना, मची चीख-पुकार हाहाकार! सऊदी अरब में बहुत भीषण हादसा; 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत, तेल टैंकर से टकराई बस, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

रूस में प्लेन क्रैश; विमान में सवार सभी लोगों की मौत, राजधानी मॉस्को में भर रहा था उड़ान, अनियंत्रित होकर जमीन पर आ गिरा

Russia Plane Crash in Moscow All People Death News Update

Russia Plane Crash in Moscow All People Death News

Russia Plane Crash: प्लेन क्रैश की एक और खबर अब रूस से सामने आई है। इस हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की मौत होने की जानकारी दी गई है। बताया जाता है कि, यह एक ट्रेनर प्लेन था। जिसमें चालक दल के सदस्य और ट्रेनी पायलट ही केवल मौजूद थे। इस हवाई हादसे में किसी की भी जान नहीं बच पाई। इस हादसे को लेकर रूसी एजेंसियां जांच-पड़ताल कर रहीं हैं।

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बड़ा हादसा प्रैक्टिस के दौरान हुआ। विमान रूस की राजधानी मॉस्को में प्रैक्टिस उड़ान पर था। लेकिन इसी बीच अचानक विमान अनियंत्रित हो गया और इसके बाद सीधा जमीन पर आ गिरा। विमान के जमीन पर गिरते ही तेज आग लग गई और विमान के चीथड़े उड़ गए। वहीं हादसे में विमान चालक दल के सभी सदस्य और ट्रेनी पायलट मारे गए।

रूस: पुतिन का कितना खौफ है... नमूना है यह वीडियो, सामने बात करते हुए कांप गया अफसर, लड़खड़ाने लगी जुबान

भयावह था अहमदाबाद विमान हादसा

इससे पहले अहमदाबाद में हुआ एयर इंडिया विमान हादसा बेहद भयावह था। 12 जून को हुए इस अहमदाबाद विमान हादसे से पूरा देश स्तब्ध रह गया था। जिसने भी हादसे का मंजर देखा वो दहल उठा। एयर इंडिया के इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे। इस हादसे में 241 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। सिर्फ एक अकेला व्यक्ति किसी चमत्कार से जिंदा बच पाया।

वहीं, विमान जिस मेडिकल हॉस्टल इमारत से टकराया, उसमें मौजूद कई लोगों की जान चली गई। इस तरह से हादसे में विमान के 241 लोगों समेत कुल 270 लोगों की मौत हुई। गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी इस हादसे में मारे गए। यह विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ सेकेंड बाद ही क्रैश हो गया था। विमान लंदन जा रहा था। लेकिन अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाया।