महाराजगंज में निर्माणाधीन मैरिज हॉल की छत गिरी, 3 मजदूरों की मौत, कई मलबे में दबे, बचाव अभियान जारी
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

महाराजगंज में निर्माणाधीन मैरिज हॉल की छत गिरी, 3 मजदूरों की मौत, कई मलबे में दबे, बचाव अभियान जारी

Major accident in Maharajganj

Major accident in Maharajganj

Major accident in Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां निर्माणाधीन मैरिज हॉल की छत ढह गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं 9 लोग घायल हो गए हैं. घटना होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है. घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया जा रहा है.

दुर्घटना के बाद आस-पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई. छत गिरने के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि राहत-बचाव का कार्य अभी भी जारी है. वहीं, घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि तीन मजदूरों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. जिन तीन लोगों की हालत गंभीर है उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

दर्जन भर लोग दबे

घटना कोल्हुई क्षेत्र के रूदलापुर की बताई जा रही है जहां दिन में करीब चार बजे निर्माणाधीन मैरिज हॉल की छत भरभरा कर गिर गई. जिस समय यह छत गिरी तब सभी मजदूर उसमें काम कर रहे थे. लिंटर गिरने के कारण यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस मलबे में कमोबेश दर्जन भर लोग दब गए. मलबे में दबने के कारण, मौके पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया. जो लोग घायल हुए उन्हें एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर भेजा गया है.

घायलों में अधिकतर मजदूरों की उम्र 18 से 40 साल

जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से छत के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया. हादसे में जो घायल हुए उनमें मनोज कुमार, संतोष, प्रमोद, गोविंद, गौतम और अजय सहित कई अन्य मजदूर शामिल हैं. सभी की उम्र 18 से 40 साल के बीच बताई जा रही है. राहत बचाव का कार्य देर शाम तक चल रहा है.

यह पढ़ें:

ये 'पब्लिक' तो लूटती है...VIDEO; आगरा नेशनल हाईवे पर मुर्गों की गजब लूट, एक्सिडेंट हुआ तो जनता पागल हो गई, जरा हाल देखिए

कन्नौज फायरिंग मामला : शहीद सिपाही को मंगेतर ने दिया कंधा, बोली- सचिन की विधवा बनकर गुजारेगी जिंदगी

यूपी: हिंदू नायब तहसीलदार ने मस्जिद में पढ़ी नमाज, छुपकर धर्म परिवर्तन के सवाल पर प्रशासन में मचा हड़कंप!