Reluram murder case: Daughter Sonia's release postponed:

रेलूराम हत्याकांड: बेटी सोनिया की रिहाई टली: ससुरालजन नहीं पहुंचे, मंगलवार को भरे जाएंगे बेल बॉन्ड;

undefined

Reluram murder case: Daughter Sonia's release postponed:

रेलूराम परिवार हत्याकांड मामले में दोषी सोनिया की रिहाई सोमवार को नहीं हो सकी। उनके ससुरालजन सी.जे.एम. राजीव कुमार की अदालत में बेल बॉन्ड भरने नहीं पहुंचे। संभावना है कि सोनिया के जमानत संबंधी बेल बॉन्ड अब मंगलवार को भरे जाएंगे।

सोनिया के पति संजीव को शनिवार को करनाल जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी संजीव की मां राजबीरी देवी और चाचा राजेंद्र ने शुक्रवार को सी.जे.एम. की अदालत में संजीव की रिहाई के लिए 1-1 लाख रुपए के बेल बॉन्ड भरे थे।

सोनिया व संजीव के अधिवक्ता आर.एस. खटाना ने पुष्टि की है कि सोनिया की रिहाई को लेकर मंगलवार को अदालत में बेल बॉन्ड भरे जाएंगे।

उधर, करनाल की जेल से संजीव के रिहा होने के बाद पूर्व विधायक रेलूराम पूनिया के भतीजे जितेंद्र कुमार ने अपनी सुरक्षा की मांग की है। वह पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन से मिलने पहुंचे, लेकिन कार्यालय में न मिलने पर उन्होंने मेल भेजकर सुरक्षा का अनुरोध किया।

जितेंद्र ने बताया कि रविवार रात को उनके घर के बाहर दो गाड़ियां चक्कर लगा रही थीं, जिनमें हथियार थे। ये दोनों गाड़ियां घर के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गईं और एक युवक गाड़ी से उतरकर नीचे आया था। उनका कहना है कि सोनिया और संजीव ने आठ हत्याएं की थीं, और अब जेल से बाहर आने के बाद उन्हें तथा उनके परिजनों को जान का खतरा है।