क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार बोले- 'मंडी में भूतपूर्व सैनिकों के लिए ख़ास तौर पर कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा'
- By Arun --
- Friday, 21 Jul, 2023

Regional Employment Officer Mandi Akshay Kumar said- 'Campus interview will be organized especially
मंडी:क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि मंडी में भूतपूर्व सैनिकों के लिए ख़ास तौर पर कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह साक्षात्कार डेवलपमेंट मैनेजर के लगभग 7 पदों को भरने के लिए आयोजित किए जाएंगे। इंटरव्यू 24 जुलाई को मॉडल करियर सेंटर (जिला रोजगार कार्यालय) खलियार, मंडी में लिए जाएंगे।
ये रखी है योग्यता
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए निर्धारित योग्यता बारहवीं, स्नातक तथा आयु सीमा 18-45 वर्ष रखी गई है। आवेदक का नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। चयनित आवेदकों को 20,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
ये दस्तावेज जरूरी
अक्षय कुमार ने कहा कि इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित 24 जुलाई को प्रातः 10 बजे मॉडल करियर सेंटर (जिला रोजगार कार्यालय) खलियार, मंडी में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।