हरियाणा में सोशल मीडिया फ्रैंड्स ने बनाया हनीट्रैप गैंग हिसार से लेकर झज्जर तक बनाए शिकार
- By Gaurav --
- Tuesday, 23 Dec, 2025
In Haryana, social media friends formed a honeytrap gang,
हरियाणा के भिवानी में पकड़े गए हनीट्रैप गिरोह ने पूछताछ में कई खुलासे किए। पकड़े गए गिरोह में दो शादीशुदा महिलाएं व दो पुरुष हैं। चारों सोशल मीडिया पर फ्रेंड्स बने और फिर गैंग बनाया। सरगना चरखी दादरी के गांव जैवली का 35 वर्षीय संदीप है। संदीप अपने सर्कल में ऐसे लोगों पर नजर रखता था, जो महिलाओं में दिलचस्पी रखते थे।
उसके बाद गैंग की महिला सदस्य ऐसे लोगों पर डोरे डालकर एस लागा जाल में फंसाती थी। DSP मुख्यालय महेश कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में कबूला है कि हिसार के ठेकेदार को फंसाने से पहले उन्होंने झज्जर के एक व्यक्ति को ब्लैकमेल करके 3 लाख ऐंठे थे।
अभी पांच लोग और इनके टारगेट थे, लेकिन उससे पहले पकड़े गए। पुलिस ने संदीप के अलावा 24 वर्षीय राहुल को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, जबकि गिरोह की महिला सदस्यों भिवानी की 32 वर्षीय सीमा व मित्ताथल की 28 वर्षीय प्रिया को जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि शक है कि गैंग ने और लोगों को शिकार बनाया होगा, जो शर्म की वजह से आगे नहीं आए और चुपचाप पैसे दे दिए। पूछताछ के बाद इसका खुलासा हो सकता है।