छह दशक बाद पंजाब के साए से बाहर निकलेगी हरियाणा पुलिस, अपने पुलिस रूल्स की तैयारी
- By Gaurav --
- Tuesday, 23 Dec, 2025
After six decades, Haryana Police will come out of the shadow of Punjab,
हरियाणा पुलिस जल्द ही अपने स्वतंत्र पुलिस रूल्स के साथ काम करती नजर आएगी। करीब छह दशकों से पंजाब पुलिस रूल्स के तहत संचालित हो रही व्यवस्था को बदलने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सरकार का मानना है कि कानून-व्यवस्था, जांच और पुलिस प्रशासन की जरूरतें अब हरियाणा की सामाजिक-भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से तय होने चाहिएं।
संसदीय कार्य मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने सदन में बताया कि नए पुलिस रूल्स के लिए पहली बैठक हो चुकी है और ड्राफ्टिंग की दिशा में काम तेज है। सरकार का तर्क है कि हरियाणा में अपराध के बदलते स्वरूप, साइबर क्राइम, संगठित अपराध, औद्योगिक व शहरी विस्तार और अंतरराज्यीय सीमाओं से जुड़ी चुनौतियां इन सबके लिए राज्य विशिष्ट नियम जरूरी हो गए हैं।
मौजूदा पंजाब पुलिस रूल्स में कई प्रावधान ऐसे हैं, जो आज की जरूरतों से मेल नहीं खाते।