खुद को सीएम योगी का ओएसडी बताकर 100 से ज्यादा अफसरों से की वसूली, एसटीएफ ने झारखंड से दबोचा
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

खुद को सीएम योगी का ओएसडी बताकर 100 से ज्यादा अफसरों से की वसूली, एसटीएफ ने झारखंड से दबोचा

खुद को सीएम योगी का ओएसडी बताकर 100 से ज्यादा अफसरों से की वसूली

खुद को सीएम योगी का ओएसडी बताकर 100 से ज्यादा अफसरों से की वसूली, एसटीएफ ने झारखंड से दबोचा

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर अधिकारियों से मोटी रकम की उगाही करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जालसाजी के आरोप में आरोपी पहले ही जेल जा चुका है। झारखंड के पूर्वी सिंहभूमि के शिव मंदिर मुसाबनी निवासी अजय कुमार मिश्रा के खिलाफ कुल 10 मामले दर्ज हैं.

एसटीएफ के मुताबिक, अजय का रायदपुर अमेठी में भी आवास है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अधिकारियों को फोन करता था। अधिकारी खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताते थे। इसके बाद अलग-अलग कारण बताते हुए खाते में पैसे मांगता था। आरोपी टालमटोल करने वाले अधिकारियों को फोन पर ही कार्रवाई करने की धमकी देता था। आरोपी ने बताया कि उसने फर्जी दस्तावेज बनवाकर अपना नाम अजय से बदलकर अरविंद कर लिया था। साल 2015 में अजय को पुलिस ने ओएसडी बुलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी ने बदले हुए नाम से खाता खुलवाया, जिसमें वह रुपये मांगता था। वह सूचना डायरी से अधिकारियों के नंबर मिलाता था और उन्हें धमकाता था। आरोपी ने अब तक लाखों रुपये वसूल करने की बात कबूल की है। साल 2021 में भी कौशांबी और औरैया थाने की पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था.

जून 2021 में जुलाई से रिहा होने के बाद आरोपी ने फिर से जालसाजी शुरू कर दी। आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के अलावा बहराइच, औरैया, कौशांबी, हरदोई, देवरिया, बलरामपुर, जालौन और पीलीभीत में भी मामले दर्ज हैं. आरोपी निडर होकर विभिन्न अधिकारियों को फोन करता था और उनके खाते में पैसे लाता था। कई अधिकारी उन्हें सीएम का ओएसडी मानकर खाते में राशि भेज देते थे।