खुद को सीएम योगी का ओएसडी बताकर 100 से ज्यादा अफसरों से की वसूली, एसटीएफ ने झारखंड से दबोचा
BREAKING
चंडीगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टरो के तबादले; थानों के SHO बदले गए, इंस्पेक्टर राम दयाल थाना-39 के प्रभारी बने, पूरी लिस्ट यहां देखिए अमरनाथ यात्रा रोकी गई; पहलगाम और बालटाल दोनों रास्तों पर श्रद्धालुओं की जान को खतरा, जानिए फिर कब कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन बिहार में 125 यूनिट तक फ्री बिजली का ऐलान; चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार का बहुत बड़ा फैसला, 1.50 करोड़ से ज्यादा परिवारों को लाभ राजनीतिक दमन के बीच केवल वाईएसआरसीपी ही जनता की आवाज़ उठा रही है: वाईएस जगन NHAI कार्यालय चक्कर के बाहर गरजे फोरलेन प्रभावित, फोरलेन निर्माण कंपनी पर फूटा गुस्सा, बोले NHAI के पास नहीं हिल रोड कंस्ट्रक्शन का सही मॉडल

खुद को सीएम योगी का ओएसडी बताकर 100 से ज्यादा अफसरों से की वसूली, एसटीएफ ने झारखंड से दबोचा

खुद को सीएम योगी का ओएसडी बताकर 100 से ज्यादा अफसरों से की वसूली

खुद को सीएम योगी का ओएसडी बताकर 100 से ज्यादा अफसरों से की वसूली, एसटीएफ ने झारखंड से दबोचा

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर अधिकारियों से मोटी रकम की उगाही करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जालसाजी के आरोप में आरोपी पहले ही जेल जा चुका है। झारखंड के पूर्वी सिंहभूमि के शिव मंदिर मुसाबनी निवासी अजय कुमार मिश्रा के खिलाफ कुल 10 मामले दर्ज हैं.

एसटीएफ के मुताबिक, अजय का रायदपुर अमेठी में भी आवास है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अधिकारियों को फोन करता था। अधिकारी खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताते थे। इसके बाद अलग-अलग कारण बताते हुए खाते में पैसे मांगता था। आरोपी टालमटोल करने वाले अधिकारियों को फोन पर ही कार्रवाई करने की धमकी देता था। आरोपी ने बताया कि उसने फर्जी दस्तावेज बनवाकर अपना नाम अजय से बदलकर अरविंद कर लिया था। साल 2015 में अजय को पुलिस ने ओएसडी बुलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी ने बदले हुए नाम से खाता खुलवाया, जिसमें वह रुपये मांगता था। वह सूचना डायरी से अधिकारियों के नंबर मिलाता था और उन्हें धमकाता था। आरोपी ने अब तक लाखों रुपये वसूल करने की बात कबूल की है। साल 2021 में भी कौशांबी और औरैया थाने की पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था.

जून 2021 में जुलाई से रिहा होने के बाद आरोपी ने फिर से जालसाजी शुरू कर दी। आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के अलावा बहराइच, औरैया, कौशांबी, हरदोई, देवरिया, बलरामपुर, जालौन और पीलीभीत में भी मामले दर्ज हैं. आरोपी निडर होकर विभिन्न अधिकारियों को फोन करता था और उनके खाते में पैसे लाता था। कई अधिकारी उन्हें सीएम का ओएसडी मानकर खाते में राशि भेज देते थे।