Read Here Smart Study Tips For Kids
BREAKING
PM मोदी के चुनाव लड़ने पर 6 साल का बैन नहीं; दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी याचिका, जस्टिस सचिन दत्ता ने की ये टिप्पणी पंजाब में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट; प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग को यहां से टिकट, 4 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल? गिरफ्तारी के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मामला सुनने 2 जजों की बेंच बैठेगी, फैसले पर सबकी नजर AAP सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ फर्जी खबर चलाई; पंजाब में इस यूट्यूब चैनल पर FIR दर्ज, भगोड़े विजय माल्या से की तुलना मणिपुर में फिर हिंसा, कांगपोकपी में हमलावरों ने पहाड़ियों से बरसाईं गोलियां, एक की मौत

Smart Study Tips For Kids : अगर आपके बच्चे भी होते ज्यादा पढाई करने से परेशान तो इन 3 गेम्स से के ज़रिए उन्हें बनाए स्मार्ट 

Read Here Smart Study Tips For Kids

Read Here Smart Study Tips For Kids

Smart Study Tips For Kids : अक्सर मां-बाप को अपने बच्चों की ज्यादा फिक्र रहती है और हर तरीके से वे अपने बच्चों के लिए कुछ-न-कुछ नए आइडियाज खोज़ते रहते है। बच्चों के लिए उनका ज्ञान सिर्फ पढ़ाई से ही नहीं बल्कि अलग-अलग गतिविधिओं से भी उनका ज्ञान बढ़ता है। इसलिए पेरेंट्स को होता है की वह अपने छोटे बच्चों को पढ़ाई से ज्यादा दिलचस्पी स्मार्ट स्टडी पर भी बढ़ाए ताकि उनका स्मार्ट लैवल डेवेलोप हो सकें। तो चलिए आइए जानते है बच्चों के लिए कौन सी स्मार्ट गेम्स अच्छी है।  

Which Fabric Is Good In Summer Season : यहां पढ़े की गर्मियों के लिए किस तरह का कपड़ा रहता है बेस्ट? 

कलर विथ लर्निंग गेम
बच्चों को अलग-अलग रंग समझाने के लिए आप इस गेम की मदद ले सकती हैं। कलर विथ लर्निंग गेम में ड्राइंग की मदद से बच्चे न सिर्फ रंगों की पहचान कर सकेंगे बल्कि उनके नाम और स्पेलिंग भी आसानी से याद कर लेंगे। इस गेम को खिलाने के लिए आपको उन्हें एक कलरिंग बुक देनी होगी और फिर उन्हें अलग-अलग रंगों के बारे में बताकर उन्हें कलर करने के लिए कहना होगा। इससे उन्हें कलर्स की समझ बेहतर तरह से होगी।

Carson Dellosa Big Box of Early Learning Puzzle | Ubuy India

मैथ्स गेम्स
अपने बच्चों को नंबर्स याद कराने के लिए आप उनके साथ कई सारे गेम्स खेल सकती हैं। आप उनके साथ नंबर गेम खेलने के लिए सबसे पहले उन्हें एक पेपर पर 1 से लेकर 10 तक सारे नंबर लिखने के लिए कहें। इसके बाद उन्हें हर एक नंबर के आगे संख्या के अनुसार चावल के दाने या फिर दाल के दाने रखने के लिए कहें। इससे उन्हें सभी नंबर सही से याद हो जाएंगे। इसके अलावा कम उम्र के बच्चों को अंग्रेजी के अल्फाबेट्स याद कराने के लिए आप फोन में एबीसी किड्स गेम डाउनलोड करवा सकती हैं। इससे वह फोन में गेम खेलने की बजाए पढ़ाई भी करेंगे।

Tablet Friendly Games - Mathsframe

स्टिक गेम
आप बच्चों को स्टिक गेम की मदद से इंग्लिश बोलना भी सिखा सकती हैं। इसके लिए आपको एक पतली स्केल पर या फिर किसी स्टिक पर कुछ कलरफुल पेपर पर अल्फाबेट्स लिखकर पेस्ट करना होगा। इसके बाद आप उन्हें एक-एक अल्फाबेट्स बोलकर, उन्हें स्टिक पर लगे हुए अल्फाबेट्स को पहचानने के लिए कहें। इस तरह से उन्हें आप इंग्लिश या हिंदी के शब्द समझा सकती हैं। इन स्मार्ट तरीकों से आप बच्चों को आसानी से पढ़ा सकती हैं। 

Popsicle Stick Math Games - Teach Beside Me