रेट लिस्ट गायब, मनमाने पर दाम फल और सब्जी के वसूली कर रहे है

रेट लिस्ट गायब, मनमाने पर दाम फल और सब्जी के वसूली कर रहे है

Rate List Missing

Rate List Missing

सब्जी विक्रेताओं की मनमर्जी 

ऊना , रोहित शर्मा: Rate List Missing: ऊना नगर निगम सहित साथ लगते क्षेत्र में सब्ज़ी बेचने वाले दुकानदार और ठेला/रेहड़ी वाले उपभोक्ताओं से मनमाने दाम वसूल रहे हैं। तय सरकारी रेट से कहीं ज़्यादा कीमत पर सब्ज़ियां बेची जा रही हैं। वहीं दुकानों और ठेलों पर रेट लिस्ट तक नहीं लगाई गई है। इस बात को लेकर उपभोक्ता में काफी नाराजगी है । नीलम ,प्रिया चड्ढा, राशि,  सुमन,  भारती, अभि, रमेश कुमार, का कहना है कि शहर में विभाग का कार्यालय है इसके बावजूद इसके सब्जी और फल विक्रेता रेट लिस्ट नहीं लगाते।
नियमों के अनुसार हर विक्रेता के लिए रोज़ाना की रेट लिस्ट सार्वजनिक रूप से लगाना ज़रूरी है, ताकि लोग सही तरीके से खरीदारी कर सकें। लेकिन अधिकांश विक्रेताओं ने इसे पूरी तरह नज़र अंदाज़ कर दिया है।  अब आगे नवरात्रे और त्योहार शुरू हो जाएंगे तो इन विक्रेता लोगों की मनमर्जी और बढ़ जाएगी क्योंकि उनको पता है कि उपभोक्ता ने सामान तो लेना ही है। विक्रेता को ये भी पता है की प्रशासन अधिकारी आएंगे नहीं, तो हम पर कर कारवाही कोई नहीं करेगा । 

 स्थानीय लोगों का आरोप

प्रशासन की सख्ती नहीं होने के कारण सब्ज़ी विक्रेता मनमानी कर रहे हैं
रेट लिस्ट न होने से हम मज़बूरी में महंगे दाम चुकाने को विवश हैं।

जनता की मांग

ऊना के लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि सब्ज़ी विक्रेताओं पर सख़्त कार्रवाई की जाए और रेट लिस्ट लगाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।

  जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति विभाग ऊना राजीव शर्मा ने कहा कि विभाग की तरफ से आदेश है अगर कोई विक्रेता रेट लिस्ट के  बिना और मनमर्जी के रेट ले रहा है तो उस पर कार्रवाई करेंगे । हमारे सभी ब्लॉक में इंस्पेक्टर निरीक्षक बैठे हैं वह उनके बिल भी चेक करेंगे,अगर कमी पाई गई तो जुर्माना भी करेंगे ।