करनाल के कारोबारी से विदेश से मांगी फिरौती, बेटे को निशाना बनाने की दी धमकी
- By Gaurav --
- Saturday, 23 Aug, 2025

Ransom demanded from Karnal businessman from abroad
Threat given by Pakistan Number to Businessman: करनाल के सेक्टर-13 अर्बन एस्टेट में रहने वाले कारोबारी पुरषोतम बंसल को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर फिरौती की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने पाकिस्तानी नंबर से परिवार के फोटो भेजकर 2 करोड़ रुपए की मांग की है।
8 अगस्त को दोपहर 11:18 बजे बंसल के मोबाइल पर धमकी भरे संदेश आए। धमकी देने वाले ने उनके बेटे को भी निशाने पर लेने की बात कही। रकम न देने पर जान-माल का नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई।
कारोबारी ने तुरंत संदिग्ध नंबर को ब्लॉक कर दिया। उन्होंने सभी चैट और धमकी भरे संदेशों के स्क्रीनशॉट सुरक्षित कर पुलिस को सौंप दिए हैं। बंसल ने पुलिस से परिवार की सुरक्षा की मांग की है। उन्हें और उनके बेटे को व्यापारिक काम से बाहर जाना पड़ता है।
पुलिस अधीक्षक करनाल को दी गई शिकायत पर 20 अगस्त को कार्रवाई शुरू की गई। 22 अगस्त को थाना सिविल लाइन करनाल में धारा 308(2), 351(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एसआई अशोक कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।