अलीगढ में हनुमान मंदिर में राम दरबार की मूर्तियां क्षतिग्रस्त, आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ में हनुमान मंदिर में राम दरबार की मूर्तियां क्षतिग्रस्त, आरोपी गिरफ्तार

Ram Darbar Idols Damaged

Ram Darbar Idols Damaged

अलीगढ़: Ram Darbar Idols Damaged: थाना क्षेत्र के गांव मलसई व शेरपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर में लगी प्रतिमा को एक नशेड़ी युवक ने महात्मा से झगड़ा होने के बाद रविवार की रात को खंडित कर दिया। आरोपित ने मूर्तियों को निकालकर बाहर फेंक दिया। इससे आक्रोशित लोग हनुमान मंदिर पर पहुंच गए और मूर्ति लगवाने के साथ ही आरोपित युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। छर्रा-कासगंज मार्ग पर जाम लगा दिया। एसडीएम व सीओ के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए थे। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसे शांतिभंग में जेल भेज दिया गया है।

छर्रा-कासगंज मार्ग स्थित गांव मलसई पर शिव मंदिर है। इस पर गांव के ही वृद्ध मोतीराम रहते हैं। रविवार देररात गांव का ही उमेश मंदिर के बाहर से तेज आवाज में गाना गाते हुए निकल रहा था। मंदिर पर रहे सेवादार ने इसका विरोध किया तो आरोपित झगड़ा करने लगा। उसने नशे की हालत में मंदिर मे रखी मां दुर्गा की प्रतिमा को खंडित कर दिया और उसके बाद शिव मंदिर में पहुंचा।

महात्मा से मारपीट की और मुर्तियां की खंडित / Mahatma was assaulted and idols were broken

आरोप है कि महात्मा से मारपीट करते हुए शिव परिवार की मुर्तियों को खंडित कर दिया। उसके बाद वह नगला सुम्मेर मार्ग पर पहुंच गया और वहां भी उसने भगवान शिव जी की मुर्ति को खंडित कर दिया। यहां भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह छर्रा-कासगंज मार्ग स्थित गांव शेरपुर मोड़ पर बने हनुमान मंदिर पर पहुंच गया। जहां उसने भगवान राम, लक्ष्मण एवं जानकी की मुर्ति के साथ हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित कर दिया और वहां से राम-लक्ष्मण, जानकी की प्रतिमाओं को सड़क पर फेंक दिया।

सैकड़ों लोग मंदिर पर पहुंच गए / Hundreds of people reached the temple

सुबह लोगों ने मंदिरों की प्रतिमाओं को खंडित देखा तो लोग आक्रोशित हो गए, मगर गांव के ही युवक होने के नाते मलसई के लोग शांत रहे। इधर हनुमान मंदिर पर खंडित की गई मूर्तियों की सूचना पर गांव शेरपुर के सैकड़ों लोग मंदिर पर पहुंच गए और उन्होंने छर्रा-कासगंज मार्ग पर जाम लगा दिया।

आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा / Angry people created ruckus

सूचना पर एसएचओ संजीव कुमार मय पुलिस बल के पहुंचे। इसके बाद दादों, छर्रा, पालीमुकिपुर पुलिस के साथ दमकल की गाड़ी बुला ली गई। लेकिन, आक्रोशित लोग मूर्तियां बदलवाने की मांग पर अड़े रहे। बाद में एसडीएम अतरौली महिमा सिंह व सीओ छर्रा शुबेंदु वहां पहुंचे और उन्होंने मूर्ति बदलवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग माने। पुलिस ने आरोपित युवक उमेश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपित नशेड़ी है। वह गांजा आदि का इस्तेमाल करता है। वह दिन-रात नशे में इधर-उधर घूमता रहता है। मानसिक रूप से भी परेशान है। इधर, नई मूर्तियों को लगवाने की कवायद की जा रही है।

इनका कहना है / they say

गांव मलसई में एक युवक का गांव के मंदिर पर रह रहे महात्मा से झगड़ा हो गया था। इसके बाद युवक ने मंदिर की मुर्तियों को खंडित कर दिया था। युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे शांतिभंग में जेल भेज दिया है। -पलाश बंसल, एसपी देहात

यह पढ़ें:

उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा BJP नेता के भाई का नाम, पूछताछ में होंगे बड़े खुलासे

यूपी इंस्पेक्टर पर रेप व ब्लैकमेल का आरोप

यूपी में छोटे भाई की जगह परीक्षा देने वाला छात्र गिरफ्तार