Railway Section Inspected: महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे श्री आशुतोष गंगल ने वाराणसी-जंघई-प्रतापगढ़ रेल खंड का निरीक्षण किया
BREAKING
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए ग्राम बाग में एनसीडीसी हाईटेक सर्विलांस सेंटर के निर्माण का कड़ा विरोध, नगर निगम ने सरकार को भेजा प्रस्ताव वोटर स्लिप में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, चुनाव आयोग ने किया फैसला, अब कोने में बड़े-अक्षरों में मिलेगी ये चीज

Railway Section Inspected: महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे श्री आशुतोष गंगल ने वाराणसी-जंघई-प्रतापगढ़ रेल खंड का निरीक्षण किया

Railway Section Inspected

Railway Section Inspected: महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे श्री आशुतोष गंगल ने वाराणसी-जंघई-प्रतापगढ़ रेल खं

रेलखंड पर स्थित स्टेशनों पर प्रगतिशील कार्यों एवं परियोजनाओं का जायजा लिया 

Railway Section Inspected: श्री आशुतोष गंगल  महाप्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के दो दिवसीय  निरीक्षण(two day inspection) दौरे पर हैं l कार्यक्रम के तहत श्री आशुतोष गंगल का आज लखनऊ आगमन हुआ l अपने इस निरीक्षण कार्यक्रम(inspection program) के अंतर्गत आज दूसरे दिन  दिनांक 10 .09.2022  को महाप्रबंधक ने मुख्यालय के अधिकारियों एवं मण्डल रेल प्रबंधक(Divisional Railway Manager), लखनऊ, श्री सुरेश कुमार सपरा एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी ज० स्टेशन का गहनता से निरीक्षण किया एवं स्टेशन तथा परिसर पर चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति का जायजा लिया, यार्ड री-मॉडलिंग का निरीक्षण,रेल कोच रेस्टोरेंट की साईट का निरीक्षण, यात्री आश्रय हाल का निरीक्षण , रोप-वे की साईट का निरीक्षण किया  एवं सम्पूर्ण कार्यो की समीक्षा करते हुए इस कार्यो को  निर्धारित मानकों के अनुरूप यथा समय संपन्न करने की बात कही तथा  वहां पर उपस्थित कुलियों से संवाद किया एवं इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में मीडियाकर्मियों से संवाद स्थापित किया |वाराणसी से लखनऊ वापसी पर महाप्रबंधक ने जंघई स्टेशन  यार्ड पर हॉट एक्सल और हॉट व्हील टेम्परेचर सेंसिंग ऑटोमैटिक मैसेज अलर्ट मशीन का निरीक्षण, यार्ड री-मॉडलिंग का निरीक्षण, जंघई-प्रतापगढ़ के दोहरीकरण का कार्य व प्रतापगढ़ स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधा,अभिलेखों, सर्कुलेटिंग एरिया एवं वहाँ  उपस्थित स्थानीय नागरिको की समस्याओ को सुना एवं उस पर उचित कार्यवाही करने का आदेश दिया | प्रतापगढ़- अंतू के मध्य रेल मार्ग के दोहरीकरण का कार्य  तथा अंतू –लखनऊ के मध्य  स्पीड ट्रायल एवं विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से निरीक्षण किया | तदोपरान्त लखनऊ पहुँच कर महाप्रबंधक ने आलमनगर स्टेशन पर नवनिर्मित भवन, प्रस्तावित दो अन्य प्लेटफार्म  इत्यादि का निरीक्षण करते हुए स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो को परखा एवं इस विषय  में अपने दिशा निर्देश दिए| 

अपने इस दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम में महाप्रबंधक ने संरक्षा,स्वच्छता एवं यात्री सुविधा को सर्वोच्च मानते हुए रेल कार्यप्रणाली को संपन्न करने  पर विशेष बल दिया | उन्होंने वाराणसी एवं अयोध्या की अध्यात्मिक तथा पौराणिक महत्ता एवं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित ऐतिहासिक चारबाग रेलवे स्टेशन के  महत्व का उल्लेख करते हुए तथा पर्यटकों एवं यात्रियों के मध्य इन स्टेशनो के प्रति आकर्षण की बात कहते हुए इन स्टेशनो को आधुनिकतम एवं नवीनतम स्वरुप एवं सुविधायें उपलब्ध कराने की बात को  प्रमुखता से कहा |