Rahul Gandhi's target on the central government in the Congress session

अदाणी और पीएम मोदी एक ही हैं-राहुल गांधी !

Rahul Gandhi's target on the central government in the Congress session

छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रहे कांग्रेस के तीन दिवसीय महाधिवेशन का रविवार को आखिरी दिन है। सुबह राहुल गांधी ने अधिवेशन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी यादों को बताया, इसके साथ मोदी सरकार पर भी जमकर बरसे। अपने भाषण के दौरान राहुल गाँधी ने कहा कि अदाणी और पीएम मोदी एक ही हैं.

खबरें और भी हैं.....राजनीति से संन्यास के कयासों के बीच सोनिया गांधी का ये बयान आया सामने:जानिए क्या कहा ?
आज कांग्रेस महाधिवेशन का आखिरी दिन 
छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रहे कांग्रेस के तीन दिवसीय महाधिवेशन का रविवार को आखिरी दिन है। राहुल गांधी ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं देश के सभी तबके से मिला। इस दौरान मैंने भारत जोड़ो यात्रा से बहुत कुछ सीखा। उन्होंने कहा कि 'यात्रा' से मुझे बहुत प्यार मिला, 52 साल से मेरा घर नहीं, लेकिन जब कश्मीर पहुंचा तो अपने घर जैसा लगा।

मेरा अहंकार खत्म हो गया-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि मैं सोचता था कि फिट हूं, 20-25 किमी चल लूंगा। लेकिन यात्रा शुरू होते ही घुटने का पुराना दर्द लौट आया और 10-15 दिनों में मेरा अहंकार खत्म हो गया। भारत माता ने मुझे संदेश दिया- तुम अगर कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने निकले हो तो दिल से अहंकार मिटाओ,वर्ना मत चलो।राहुल गांधी ने कहा हमने लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना जगाई।

खबरें और भी हैं.....हिमाचल में दूध के अलावा अब गाय का गोबर भी खरीदेगी सरकार,जानिए कितना होगा दाम ?

पीएम मोदी पर जुबानी वार 
केंद्र सरकार पर हमला करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि अडानी और मोदी एक ही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को आड़े हांथों लेते हुए कहा कि मोदी और अडाणी का रिश्ता क्या है। देश का पूरा धन एक व्यक्ति के हाथों में जा रहा है। हम बार-बार पूछेगें जब तक जवाब नहीं मिलेगा तब तक पूछेगें कि यह रिश्ता क्या है।हम तपस्या करने वाली पार्टी के लोग हैं।