राहुल गांधी ने जो चप्पल सिली, उसके लिए मोची को 10 लाख रुपए ऑफर; रामचेत ने कहा- खरीदने के लिए पहले 5 लाख ऑफर हुए थे
Rahul Gandhi Stitched Slipper Price Mochi Ram Chet Sultanpur
Rahul Gandhi Stitched Slipper Price: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने हाथों से एक चप्पल क्या सिल दी। वो चप्पल तो बेशकीमती हो गई। लोग उस साधारण सी चप्पल को खरीदने के लिए भारी कीमत लगा रहे हैं। ऐसी कीमत कि जिसे जानकर दिमाग हैरान हो जाए। दरअसल, राहुल गांधी 26 जुलाई को यूपी के सुल्तानपुर जिले में आए थे। राहुल यहां एक मानहानि केस के चलते कोर्ट में पेश हुए।
वहीं पेशी के बाद जब वह सुल्तानपुर से जाने लगे तो यहां रास्ते में मोची रामचेत की दुकान (गुमटी) को देखकर उन्होंने अपना काफिला रुकवा लिया। जिसके बाद राहुल मोची रामचेत की दुकान पर जाकर बैठ गए। इस दौरान जहां राहुल ने रामचेत से काम को लेकर बातचीत की तो वहीं इसके साथ ही उन्होंने दुकान पर एक चप्पल भी सिली और एक जूते का तलवा चिपकाया। अब आलम यह है कि, राहुल गांधी ने जो चप्पल सिली, उसे लोग मुंहमांगी और भारी कीमत चुकाकर भी खरीदना चाह रहे हैं। लेकिन मोची रामचेत ने चप्पल बेचने से साफ मना कर दिया है।
रामचेत ने कहा- खरीदने के लिए 10 लाख रुपए ऑफर हो चुके
मोची रामचेत का कहना है कि, राहुल गांधी उनकी दुकान पर आकर जो चप्पल सिल के गए हैं। उस चप्पल की काफी डिमांड हो रही है। लोग उस चप्पल के लिए बहुत ज्यादा कीमत देने को भी तैयार हैं। पिछले चार दिनों से उस चप्पल की कीमत लगातार बढ़ रही है। रामचेत ने बताया कि, चप्पल खरीदने के लिए पहले 50 हजार और 1 लाख रुपए का ऑफर आया था। इसके बाद दो से तीन लाख की कीमत लगाई गई और इसके बाद फिर 5 लाख तक चप्पल की कीमत पहुंच गई। वह अब लोग चप्पल के लिए 10 लाख रुपए देने की बात कह रहे हैं। लेकिन मैं सबको चप्पल बेचने से मना कर रहा हूं। क्योंकि मैं यह चप्पल नहीं बेचना चाहता हूं. इसे मैं अपने पास ही रखूंगा।
राहुल गांधी के आने से ज़िंदगी में बदलाव आया
मोची रामचेत का कहना है कि, राहुल गांधी जब से दुकान पर आये हैं और उनसे मिले हैं। तब से उनकी ज़िंदगी में बड़ा बदलाव आया है। उन्हें अब लोग पहचान रहे हैं। लोग उनसे मिलने आ रहे हैं। उनकी दुकान पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है। लोग उनके साथ फोटो ले रहे हैं। हर कोई उनसे उनका हालचान पूछ रहा है। लोग पूछने आ रहे हैं कि क्या चाहिए, क्या कमी है? पहले कोई पहचानता तक नहीं था. रामचेत ने कहा कि, मैं राहुल गांधी द्वारा सिली गई चप्पल को याद के तौर पर सहज कर रखूँगा। बता दें कि, राहुल गांधी ने सुल्तानपुर से जाने के बाद रामचेत के लिए जूते सिलने वाली मशीन भी भिजवाई थी।
लोगों के बीच सक्रिय हो रहे राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आम जनमानस के बीच तेजी से सक्रिय हो रहे हैं। खासकर छोटे तबके के लोगों के बीच राहुल की सक्रियता बढ़ती हुई देखी जा रही है। कहीं राहुल गांधी खेतों में किसानों के साथ ट्रैक्टर चलाते, धान बोते नजर आते हैं तो कहीं वह फर्नीचर की दुकानों पर कामगारों के बीच काम करते हुए। वहीं कभी राहुल गांधी कुलियों के काम को समझने के लिए कुली बन जाते हैं। तो कभी मोटर वाहनों की दुकानों पर जाकर मैकेनिक बनते हैं. अभी पिछले दिनों ही राहुल गांधी को मिस्त्री-मजदूरों के साथ देखा गया था। जिनके साथ वह सीमेंट का मसाला बनाते और टाइल लगाने का काम करते दिखे थे।

.jpg)
.jpg)