Rahul Gandhi Speech in Lok Sabha| लोकसभा में बोल रहे राहुल गांधी, यहां LIVE सुनिए

BJP के मेरे मित्र डरें मत... मैं आज दिमाग से नहीं, दिल से बोलूंगा, लोकसभा में बोल रहे राहुल गांधी, यहां LIVE सुनिए

Rahul Gandhi Speech in Lok Sabha

Rahul Gandhi Speech in Lok Sabha: दोबारा सांसदी मिलने के बाद आज राहुल गांधी लोकसभा में पहली बार भाषण दे रहे हैं। राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बोल रहे हैं। बता दें कि, लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा बीते मंगलवार से शुरू हुई। चर्चा के पहले दिन ही राहुल गांधी को बोलना था। बीजेपी के मुताबिक, इसके लिए राहुल गांधी का नाम सदन को लिखित में दिया गया था लेकिन बाद में राहुल गांधी नहीं बोले और उनकी जगह सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए कांग्रेस के पहले वक्ता के तौर पर शुरुवात की।

सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगाई तो बहाल हुई सांसदी

ज्ञात रहे कि, मोदी सरनेम मानहानि मामले में गुजरात की सूरत कोर्ट ने 23 मार्च को राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। दो साल की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी सांसद सदस्य नहीं रह सकते थे। इसलिए नियमानुसार 24 मार्च को ही राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता (सांसदी) खत्म कर दी गई। लेकिन हाल ही में राहुल गांधी ने सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। जहां सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी। जिसके बाद राहुल गांधी के वापस से सांसद बनाने का रास्ता साफ हो गया। राहुल केरल की वायनाड लोसकभा सीट से सांसद चुने गए हैं। सुप्रीम कोर्ट से पहले राहुल गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट का भी रुख किया था। मगर यहां भी राहुल गांधी की बात नहीं बनी। गुजरात हाईकोर्ट ने भी राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था।

सांसदी खत्म करने के साथ आवास भी छीन लिया गया

मालूम रहे कि, सजा मिलने के बाद जहां राहुल गांधी सांसदी खत्म कर दी गई थी तो वहीं दिल्ली स्थित उनका सरकारी आवास भी उनसे खाली करा लिया गया था. क्योंकि सांसदी खत्म होने के बाद राहुल गांधी सरकारी आवास का प्रयोग नही कर सकते थे। इसलिए उन्हें सरकारी आवास छोड़ना पड़ा। हालांकि,  राहुल को अपना आवास अब वापस मिल गया है।

राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर क्या कहा था?

राहुल गांधी ने साल 2019 में एक चुनावी रैली के दौरान मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को टारगेट करते हुए कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, इनका भी वही सरनेम है, जो हमारे प्रधानमंत्री का है... राहुल ने यह भी कहा कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? बतादें कि, राहुल गांधी की इस टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ गुजरात की सूरत कोर्ट में मानहानि का केस किया गया था। जिसमें सूरत कोर्ट ने सुनवाई शुरू की थी। सूरत कोर्ट ने आरोपों को लेकर राहुल गांधी से पूछताक्ष की थी।