CM भगवंत मान के 2 बड़े ऐलान; आनंदपुर साहिब में वर्ल्ड-क्लास यूनिवर्सिटी बनेगी, श्रद्धालुओं के लिए फ्री मिनी बसें चलेंगी, ई-रिक्शा चलेंगे
Punjab CM Big Announcement For Sri Anandpur Sahib News Latest
Punjab CM Big Announcement: श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के पावन मौके पर पंजाब सीएम भगवंत मान ने 2 बड़े ऐलान किए हैं। पवित्र शहर श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित शहीदी समागम में सीएम मान ने जानकारी दी है कि यहां पर श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर एक वर्ल्ड-क्लास यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। सीएम मान ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी ऐसी होगी की जिसमें गुरुओं के बलिदानी इतिहास को भी विस्तार से पढ़ाया जाएगा। गुरुओं की वाणी दुनियाभर तक पहुंचनी चाहिए।
इसके अलावा सीएम ने श्री अमृतसर साहिब, तलवंडी साबो और श्री आनंदपुर साहिब के लिए भी एक बड़ा ऐलान किया। जो कि सीधे तौर से श्रद्धालु संगत से जुड़ा हुआ है। सीएम मान ने कहा है कि पूरे श्री अमृतसर साहिब, तलवंडी साबो और श्री आनंदपुर साहिब में पंजाब सरकार के स्तर पर श्रद्धालुओं के लिए फ्री मिनी बसें चलेंगी, ई-रिक्शा चलेंगे। यानि जिनका खर्चा सरकार वहन करेगी। सीएम ने कहा कि इन तीनों पवित्र शहरों में श्रद्धालु बिना पैसों के भी अगर आएंगे तो भी उन्हें सभी गुरुद्वारों और विरासती व पवित्र स्थलों के दर्शन होंगे।
CM मान ने कहा- ये आम कुर्बानी नहीं
श्री गुरु तेग बहादुर जी को नमन करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की कुर्बानी कोई आम कुर्बानी नहीं है। उन्होंने सरबत दे भले के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया और मुगल आक्रांताओं के सामने डिगे नहीं। श्री गुरु तेग बहादुर जी की कुर्बानी दुनिया के लिए एक मिसाल है कि कैसे उन्होंने न सिर्फ अपने धर्म बल्कि दूसरे धर्म की भी रक्षा की। सीएम ने कहा कि शहीदी दिवस के खास मौके पर श्री आनंदपुर साहिब में संगत के लिए सरकार ने सेवादार बनके सभी इंतजाम किए ताकि कोई परेशानी न हो।
केजरीवाल ने माफी मांगी
वहीं आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शहीदी दिवस समागम में श्रद्धालुओं से माफी मांगी है। केजरीवाल ने कहा कि पवित्र शहर श्री आनंदपुर साहिब की हवा में एक अलग अलौकिक शक्ति का एहसास होता है। इसके कण-कण में शहादत का अनुभव है। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वीं शहीदी दिवस पर मैं उन्हें दिल से नमन करता हूं और सम्मान देता हूं। केजरीवाल ने कहा कि पूरी पंजाब सरकार पिछले कई महीनों से इस पवित्र मौके को एतिहासिक बनाने में लगी रही। हमारे सभी विधायकों, मंत्रियों और अफसरों ने दिन-रात काम किया। श्री आनंदपुर साहिब को साफ-सुथरा किया गया।
केजरीवाल ने कहा कि ड्रोन शो से श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन को दर्शाने का इंतजाम किया गया है और भी कई सारे इंतजाम किए गए हैं। लेकिन आप कितना भी कर लो कुछ न कुछ कमी तो रह ही जाती है। अगर कुछ भी कमी रही है तो मैं पंजाब सरकार और भगवंत मान की तरफ से माफी मांगता हूं। केजरीवाल ने कहा कि हो सकता है कि हमने बहुत सारे पाप किए हों लेकिन हम श्री गुरु तेग बहादुर जी वचनों से प्रेरित होकर उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर अपनी सरकार को पूरी ईमानदारी से चलाने की कोशिश कर रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि आज हमसे लोग पूछते हैं कि इतना पैसा कहां से आ रहा है, पंजाब सरकार इतने काम कैसे कर रही है तो हम बता दें कि हम श्री गुरु तेग बहादुर जी के बताए रास्ते पर चल रहे हैं और पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव प्रचार के समय भी मैंने एक ही बात कही थी कि ईमानदारी से सरकार चलाएंगे और पंजाब के खजाने का एक-एक पैसा पंजाब के लोगों पर खर्च होगा। आज इस पवित्र स्थान से मैं कहना चाहता हूं कि अगर हमने एक पैसे की भी बेईमानी की हो तो हमें गुरु महाराज जो सजा दें वो सजा हमें मंजूर है।
ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਤੇਗ ਬਹਾਦਰ ਜੀ ਦੀ 350 ਸਾਲਾ ਸ਼ਹੀਦੀ ਸ਼ਤਾਬਦੀ ਨੂੰ ਸਮਰਪਿਤ 'ਸਰਬੱਤ ਦੇ ਭਲੇ ਦੀ ਅਰਦਾਸ', ਸ੍ਰੀ ਅਨੰਦਪੁਰ ਸਾਹਿਬ ਤੋਂ LIVE ..... श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित 'सरबत दे भले दी अरदास', श्री आनंदपुर साहिब से LIVE https://t.co/blc5sqYk9c