अद्भुत! अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वजारोहण; ये तस्वीरें बस देखते ही रह जाएंगे, दिव्य अनुभूति को बयां करना मुश्किल
Ayodhya Ram Janmabhoomi Mandir Dhwajarohan Utsav Photos
Ayodhya Dhwajarohan: सालों-साल के लंबे संघर्ष, बलिदान और इंतजार के बाद 22 जनवरी 2024 को वो स्वर्णिम दिन आया था जब अयोध्या में अपनी जन्मभूमि पर निर्मित हुए भव्य मंदिर में भगवान रामलला विराजे थे. रामलला की दिव्य भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। वहीं अब आज (25 नवम्बर) को राम-सीता विवाह पंचमी के सुअवसर और अभिजीत मुहूर्त 11:50 पर राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजारोहण हुआ है। वैदिक मंत्रों और पूजा-अर्चना के साथ विधि विधान से राम मंदिर के शिखर पर दिव्य-भव्य भगवा केसरिया ध्वज स्थापित किया गया। यह पूरा क्षण अद्भुत, अलौकिक और दिव्य था।
.jpg)
.jpg)

PM मोदी के हाथों ध्वजारोहण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि मंदिर के 'शिखर' पर यह भगवा धर्म ध्वज स्थापित किया है और फहराया है। पीएम के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे। वहीं इस ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रोड शो किया। जिसमें वह लोगों का अभिवादन करते नजर आए। पीएम ने कहा, ''प्रभु श्री राम भारतवर्ष की आत्मा, उसकी चेतना और उसके गौरव का आधार हैं। मेरे लिए यह परम सौभाग्य की बात है कि मुझे अयोध्या के दिव्य-भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में दर्शन-पूजन और पवित्र मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज के विधिवत आरोहण का अवसर प्राप्त हुआ है। यह एक ऐतिहासिक क्षण है।''
.jpg)
पीएम मोदी ने कहा कि ''यह ध्वज भगवान श्री राम के तेज, शौर्य और उनके आदर्शों के साथ-साथ हमारी आस्था, अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।''वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मौके पर पीएम के साथ मौजूद रहे। सीएम योगी ने कहा, ''सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का यह अभिनव प्रतीक है। 500 वर्षों के धैर्य एवं अनगिनत त्याग व तपस्या के पश्चात श्री राम जन्मभूमि मंदिर पूर्णता को प्राप्त हुआ है। यह धार्मिक अनुष्ठान राष्ट्र की आत्मा में बसे सनातन मूल्यों का जयघोष है।''
.jpg)
योगी ने कहा- राष्ट्र आज राममय है
वहीं सीएम योगी ने कहा, ''सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का यह दिव्य संदेश पूरे भारतवर्ष में अदम्य आध्यात्मिक आत्मिक ऊर्जा का संचार कर रहा है। करोड़ों रामभक्तों की आस्था, तपस्या और प्रतीक्षा आज एक नए शिखर पर प्रतिष्ठित है। यह आस्था, सभ्यता और मानवता के इतिहास में आज एक स्वर्णिम अध्याय है। यह ध्वजारोहण मानवता की आत्मा का उद्घोष, सत्य की अजेयता, आस्था की अमरता और संस्कृति के पुनर्जागरण का जयघोष है। यह केवल एक पताका नहीं, उस आत्मबल का प्रतीक है, जिसने हर युग में अधर्म के अंधकार को चीरकर धर्म के प्रकाश को अक्षुण्ण रखा। राष्ट्र आज राममय है, धर्ममय है''।
.jpg)
कैसा है राम मंदिर के शिखर का भगवा धर्म ध्वज?
अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर स्थापित किया गया धर्म धर्म ध्वज आखिर कैसा है। आइये यह जानते हैं। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय अनुसार, राम मंदिर के शिखर पर लगे धर्म ध्वज पर कोविदार वृक्ष अंकित है और सूर्य तथा 'ॐ' अंकित है। ये भगवा पताका है ये रंग त्याग और समर्पण का प्रतीक है। यह ध्वज 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा तिकोना समकोण त्रिभुज वाला है। अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर लहराते हुए यह धर्म ध्वज लोगों में अपने भगवान राम के प्रति सनातन हिन्दू आस्था का उद्घोष करता रहेगा।
.jpg)
ध्वजारोहण के अवसर पर राम मंदिर की भव्यता

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
कैसे पहुंचे अयोध्या राम मंदिर?
आप देश के किसी भी कोने में रहते हैं और अयोध्या राम मंदिर जाकर 'रामलला' के दर्शन करना चाहते हैं तो आप फ्लाइट, ट्रेन और सड़क मार्ग से बस या अपने निजी वाहन के जरिए पहुंच सकते हैं। अगर आप फ्लाइट से जाने की प्लानिंग करते हैं तो आपको ये देखना होगा कि अयोध्या एयरपोर्ट के लिए आपके क्षेत्र से सीधी फ्लाइट है या नहीं। अगर नहीं है तो आप लखनऊ एयरपोर्ट, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट देख सकते हैं।
यहां से अयोध्या के लिए फ्लाइट भी मिल जाएगी और सड़क मार्ग से भी आप आसानी से पहुंच जाएँगे। बता दें कि, अयोध्या के सबसे पास आपको लखनऊ एयरपोर्ट पड़ेगा। वहीं अगर आप ट्रेन से अयोध्या आने की सोच रहे हैं तो अयोध्या धाम जंक्शन के लिए आपको अपने क्षेत्र से कई ट्रेनें मिल जाएंगी। अयोध्या स्टेशन से राम मंदिर की दूरी करीब 6 किलोमीटर है। लेकिन अगर कोई ट्रेन न मिले तो फिर आप लखनऊ के लिए ट्रेन ले सकते हैं। लखनऊ से अयोध्या 130 किलोमीटर, वाराणसी से 200, प्रयागराज से 160 किलोमीटर, गोरखपुर से 140 किलोमीटर और दिल्ली से 636 किलोमीटर है।
वहीं अगर आप सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचना चाहते हैं तो ऐसे में आपको यूपी परिवहन निगम की कई बसें मिल जाएंगी जो अयोध्या आ रहीं होंगी। यूपी परिवहन निगम की बसों को अभी 24 घंटे संचालित किया जा रहा है। अयोध्या के लिए यूपी के विभिन्न शहरों से बस सेवा शुरू की गई है। अगर आप लखनऊ से अयोध्या जाना चाहते हैं तो अवध बस स्टैंड से आपको बस मिल जाएगी। इसके अलावा अपने निजी वाहनों से भी अयोध्या पहुंचा जा सकता है.