बारात की खुशियां मातम में बदली! बेकाबू कार ने 8 लोगों को रौंदा, घोड़ा-बग्गी भी टूटी
- By Ravi --
- Tuesday, 25 Nov, 2025
Narnaul Wedding Procession Hit by Speeding Car: 8 Injured, Chaos at Mali Tibba
Narnaul Wedding Procession Hit by Speeding Car : नारनौल के मोहल्ला माली टिब्बा में दूल्हे की निकासी के दौरान एक कार बेकाबू हो गई, जिसमें 8 लोग घायल हो गए। इस दौरान कार की टक्कर से घोड़ा बग्गी भी टूट गई। मंगलवार को दूल्हे की बारात राजस्थान जानी थी जिसकी वजह से सोमवार देर रात करीब साढे़ 10 बजे निकासी निकाली जा रही थी। इस हादसे में दूल्हे के परिवार के सदस्य भी घायल हो गए। पुलिस ने दूल्हे के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस शिकायत में मोहल्ला माली टिब्बा निवासी निरंजन लाल ने बताया कि 24 नवंबर को उनके बेटे की शादी की निकासी निकाली जा रही थी। जिसकी वजह से वह अपने कुल देवता को पूजने जा रहे थे। इस दौरान अचानक करीब रात के साढ़े 10 बजे वह किरारोड हिंद होटल के पास पहुंचे तो सीआईए रोड की तरफ से तेज गति से गाड़ी आई और टक्कर मार दी। जिसकी वजह से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कार की टक्कर से महक पुत्री अजीत चौहान, मोहित पुत्र अजीत चौहान, लीक्ष्मा चौहान पुत्री शिवचरण चौहान, गुनगुन पुत्री शिवचरण चौहान, पुनीत चौहान पुत्र शिवचरण चौहान, निशांत पुत्र निरंजन चौहान निवासी मोहल्ला माली टिब्बा, सिंघाना निवासी हजारीलाल पुत्र भजनाराम, सेका निवासी सुनील पुत्र सुधीर को ज्यादा चोट लगी। हालांकि इस हादसे में दूल्हा बाल-बाल बच गया लेकिन उसकी घोड़ी बग्गी टूट गई।
कार चालक ने एटीएम के भी टक्कर मार दी जिससे उसके भी शीशे टूट गए। सुबह तक बूथ के पास खून के निशान पड़े हुए थे। इस हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। वहीं, बच्चे महिला अपने बचाव के लिए भागने लग गए।
जांच अधिकारी नारनौल पंकज कुमार ने बताया कि रात साढ़े 10 बजे उन्हें सूचना मिली कि किलारोड पर कार चालक ने सात-आठ लोगों को टक्कर मार दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे। वहां निकासी निकाली जा रही थी। इसके अलावा एटीएम को भी टक्कर मार दी। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।