कर्तव्यनिष्ठ युवा मंच के कार्यक्रम में उमड़ा युवाओं का सैलाब, इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज और बी प्राग ने बांधा समां

Kartavya Nidhi Yuva Manch
पटियाला। Kartavya Nidhi Yuva Manch: पंजाबी यूनिवर्सिटी के लो ऑडिटोरियम में आज कर्तव्यनिष्ठ युवा मंच की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम युवाओं में नई सोच और नई ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें हज़ारों की संख्या में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज और मशहूर गायक बी प्राग रहे। जैसे ही इंद्रेश जी महाराज मंच पर पहुंचे, पूरा ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं को नशे से दूर रहने और जीवन को सकारात्मक दिशा देने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं और यदि वे सही दिशा में आगे बढ़ेंगे तो भारत विश्व में नई पहचान बनाएगा। उनका संबोधन इतना प्रभावशाली रहा कि ऑडिटोरियम भावुक माहौल से भर गया और कई युवाओं की आँखों में आँसू छलक आए।
वहीं, गायक बी प्राग ने अपने लोकप्रिय गीत “तेरी मिट्टी में मिल जावां, गुल बन के मैं खिल जावां” गाकर देशभक्ति और भावनाओं का ऐसा रंग भरा कि पूरा माहौल देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत हो गया।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र पाल मल्होत्रा, डीएसडब्ल्यू अमित चौहान, हैफर्ड जनरल मैनेजर पूजा चौधरी और पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन के प्रेसिडेंट गौरव वीर सोहल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।