CM भगवंत मान करेंगे अमित शाह से मुलाकात; बोले- गृह मंत्री से कहूंगा, दिल खोलकर पंजाब की मदद करो, पूरी रिपोर्ट सामने रखूंगा

Punjab CM Bhagwant Mann Will Meet Home Minister Amit Shah Latest
CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाढ़ से हुए नुकसान और प्रभावित लोगों के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। लोगों तक लगातार सरकारी राहत पहुंचाई जा रही है। वहीं इस बीच सीएम मान अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने जा रहे हैं। मंगलवार (30 सितंबर) को दिल्ली में शाम 5 बजे के बाद सीएम भगवंत मान की अमित शाह के साथ अहम मुलाकात होगी।
इस मुलाकात के दौरान गृह मंत्री के सामने सीएम भगवंत मान पंजाब की मौजूदा स्थिति और बाढ़ से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट रखेंगे। उन्हें यह जानकारी देंगे कि बाढ़ से पंजाब को किस हद तक नुकसान हुआ है और पंजाब को दोबारा खड़ा करने के लिए केंद्र से कितनी आर्थिक सहायता की जरूरत है। वह केंद्र की तरफ से पंजाब को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद दिए जाने की अपील करेंगे।
गृह मंत्री से कहूंगा, दिल खोलकर पंजाब की मदद करो
मीडिया से बातचीत करते हुए कहा सीएम मान ने बताया कि, मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील करूंगा कि इस मुश्किल समय में दिल खोलकर पंजाब की मदद की जाये। क्योंकि देश में मुश्किल आने पर पंजाब हमेशा पहले खड़ा होता रहा है। आज पंजाब को मदद की जरूरत है। सीएम मान ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के लिए जो 1600 करोड़ का पैकेज ऐलान किया था, वो पैकेज पर्याप्त नहीं है और उसमें भी पंजाब की योजनाओं को शामिल कर पैसे पूरे किए जा रहे हैं।
सीएम मान ने कहा कि, जहां आने वाले समय में वोट पड़ने हैं, वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के लिए करोड़ों रुपये दे रहे हैं लेकिन पंजाब में जो महिलाएं अपने घरों से उजड़कर तम्बुओं में अपने बच्चों को लिए बैठी हैं, वो पीएम को नहीं दिखतीं। उनका ख्याल उन्हें नहीं है। सीएम ने कहा कि, पंजाब को जिस तरह से आज नजरंदाज और दरकिनार किया जा रहा है वो ठीक बात नहीं है। मैं गृह मंत्री से मिलकर यह बात भी उनके सामने रखूंगा और चर्चा करूंगा।
ਮੀਡੀਆ ਦੇ ਸਾਥੀਆਂ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ, ਪੰਜਾਬ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਤੋਂ LIVE ..... मीडिया साथियों के साथ बातचीत, पंजाब विधानसभा, चंडीगढ़ से LIVE https://t.co/NX5BnumJrF