मोहाली में एनकाउंटर; पुलिस और बदमाश के बीच कई राउंड फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी, गाड़ी लूट की वारदात की थी

Punjab Mohali Police Encounter Miscreant Shot Breaking News

Punjab Mohali Police Encounter Miscreant Shot Breaking News

Mohali Encounter News: चंडीगढ़ के पास स्थित पंजाब के मोहाली में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर के दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगने की खबर मिली है। उसके पैर में गोली लगी है। जिसके बाद उसे काबू करते हुए इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। साथ ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी करते हुए बदमाश के और साथियों के बारे में छानबीन शुरू कर दी है.

गाड़ी लूट की वारदात की थी

थाना सदर खरड़ इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में काबू किए गए इस बदमाश की पहचान भूपिंदर सिंह के रूप में हुई है। वह जिला लुधियाना का रहने वाला बताया जाता है। भूपिंदर के खिलाफ और भी मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि, भूपिंदर ने अपने तीन और साथियों के साथ मिलकर गन पॉइंट पर एक आई 20 गाड़ी की लूट की थी। इससे पहले पुलिस ने वारदात में शामिल 3 अन्य बदमाशों को काबू कर लिया था। वहीं वारदात के मुखिया इस भूपिंदर सिंह को आज मुठभेड़ में काबू कर लिया गया।

बाइक, पिस्टल और जिंदा कारतूस मिले

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से बाइक, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बताया जाता है कि पुलिस ने भूपिंदर सिंह के बारे में इनपुट मिलने पर घेराबंदी की। वहीं बाइक से जा रहे भूपिंदर को जब रोकने की कोशिश की गई तो भागने के चलते उसने फायरिंग कर दी। भूपिंदर की गोलीबारी में कुछ राउंड फायर पुलिस की गाड़ी पर भी लगे। जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और मुठभेड़ शुरू हो गई। हालांकि मुठभेड़ में पुलिस के किसी सदस्य को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।

बता दें कि सीएम भगवंत मान के सख्त निर्देशों के चलते पंजाब में लगातार पुलिस एक्शन मोड में है और इस क्रम में बदमाशों के साथ आएदिन मुठभेड़ होते हुए देखी जा रही है। पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में मुठभेड़ के दौरान अब तक कई बदमाशों को काबू किया जा चुका है। कुछ बदमाश पुलिस की गोली से ढेर भी हो चुके हैं। सीएम मान का कहना है कि पंजाब में अपराध के खिलाफ उनकी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।