CM रेखा गुप्ता की Z कैटेगरी की सुरक्षा वापस; केंद्र सरकार ने CRPF दस्ते को हटाया, अब दिल्ली पुलिस ही संभालेगी सिक्योरिटी

Delhi CM Rekha Gupta Z Category CRPF Security Withdrawn Breaking
CM Rekha Gupta Security: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीएम रेखा गुप्ता से Z कैटेगरी की CRPF सुरक्षा वापस ले ली है। 20 अगस्त को सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद उन्हें ये सुरक्षा केंद्र सरकार ने दी थी। सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा में हथियारबंद CRPF जवानों को 24 घंटे तैनात किया गया था। Z कैटेगरी की सुरक्षा वापस होने के बाद पहले की तरह एक बार फिर अब दिल्ली पुलिस ही सीएम रेखा गुप्ता की सिक्योरिटी संभालेगी।
21 अगस्त को ही मिली थी CRPF की सुरक्षा
गौरतलब है कि, हमले के बाद 21 अगस्त को ही सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा से दिल्ली पुलिस को हटाते हुए उन्हें Z कैटेगरी की CRPF सुरक्षा दी गई थी। आदेश में कहा गया था कि दिल्ली सीएम की सुरक्षा में CRPF मुख्य सुरक्षा एजेंसी के रूप में काम करेगी। दिल्ली पुलिस सीएम की सुरक्षा को लेकर CRPF का सहयोग करती रहेगी। सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस और CRPF में आपसी समन्वय रहेगा। लेकिन अब दिल्ली पुलिस को ही दिल्ली सीएम की सुरक्षा में पूरी तरह से तैनात कर दिया गया है।
हमलावर पुलिस रिमांड पर
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा में 20 अगस्त को सुबह उस दौरान भारी चूक हुई। जब वह सीएम आवास पर जनसुनवाई कर रहीं थीं। इसी दौरान राजेश भाई खिमजी नाम का शख्स सीएम के पास आया और अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि शख्स ने सीएम रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारा और साथ ही उनके साथ धक्का-मुक्की की। हालांकि, आरोपी शख्स को मौके पर ही तुरंत पकड़ लिया गया। दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश में BNS की धारा 109 (1) के तहत केस दर्ज किया है।