हिमाचल में हुई पंजाब के तीन युवको की मौत, लगी मणिमहेश यात्रा पर अस्थाई रोक
- By Gaurav --
- Monday, 25 Aug, 2025
.jpg)
Three youths from Punjab died in Himachal, Manimahesh Yatra started
Three Punjab Men Dead in HImachal: हिमाचल प्रदेश के मणिमहेश में तीन और श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मृतकों में पठानकोट के अमन (18), रोहित (18) और गुरुदासपुर के अनमोल (26) शामिल हैं। तीनों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, अमन को कमल कुंड से रेस्क्यू किया गया। उनकी मौत गौरीकुंड में हुई। रोहित की मौत कुगती ट्रैक पर हुई। अनमोल की मौत धंचो में सुबह 10 बजे हुई। माउंट ट्रेनिंग और एनडीआरएफ की टीम शवों को भरमौर ला रही है।
एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण मणिमहेश यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी गई है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के निर्देश दिए गए हैं।
भारी बारिश से पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे लैंडस्लाइड के कारण बंद है। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है। कई जगह मणिमहेश यात्री फंसे हुए हैं।
मणिमहेश यात्रा 16 अगस्त को शुरू हुई थी और 31 अगस्त तक चलनी है। इस साल अब तक 14 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। इनमें से कुछ की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है। कुछ की मौत पत्थर लगने और गिरने से हुई है।