हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल; कई IAS अफसरों को अतिरिक्त चार्ज, HCS अफसर जिलों में स्वच्छता के स्पेशल ऑफिसर लगाए गए

Haryana 20 IAS-HCS Officers Gets New Charge Breaking News
Haryana IAS-HCS Officers: हरियाणा में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। जहां इस कड़ी में कई IAS अफसरों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इसके अलावा HCS अफसर अलग-अलग जिलों में स्वच्छता के स्पेशल ऑफिसर लगाए गए हैं। सरकार ने स्पेशल ऑफिसर (सेनिटेशन) का नया पद बनाया है। इस पद पर HCS अफसरों की नियुक्ति की गई है। नीचे देखिए आदेश की कॉपी...