दो गुटों में हुई झड़प, चली तलवारें-ईंट पत्थर, टूटे वाहनों के शीशे
Clash Broke out between two Groups
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Clash Broke out between two Groups: शहर में नया साल चढ़ते ही उपद्रव के मामले सामने आने लगे हैं। सेक्टर 15 में बीती देर रात को दो गुरुओं में जमकर झड़प हुई। उपद्रवियों ने बाजार में एक दूसरे पर तलवारों से हमला किया और ईंट पत्थर भी बरसाए। दहशत के इस माहौल में हमलावरों ने दुकानों के बाहर पड़े डिस्प्ले फ्रीजों को नुकसान पहुंचाया और पार्किंग में खड़े वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले। हैरानी की बात यह रही कि पुलिस के आने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस को मौके पर क्षतिग्रस्त वाहन खड़े माइलेज जिनको पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। हालांकि पुलिस हमले की इस वारदात के बाद सीसीटीवी खंगालने में जुड़ी थी। वहीं अस्पताल में पूछताछ जारी थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेक्टर 15 में देर रात दो गुटों में लड़ाई झगड़ा होने का मामला सामने आया। इस दौरान दोनों पक्षों के द्वारा पथराव किया गया, जिसके चलते कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। घटना की सूचना मिलने के बाद सेक्टर 14 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही लड़ाई झगड़ा करने वाले अज्ञात मौके से फरार हो गए। पुलिस को मौके से गाड़ी और कई मोटरसाइकिल मिले। थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो पक्षों के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ और इस दौरान गाड़ियों के शीशे भी तोड़े गए। कुछ दुकानदारों के फ्रिज भी टूट गए। फिलहाल पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही थी कि यह लोग कौन थे और कहां फरार हुए। पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल और एक गाड़ी भी बरामद की, जिसके आधार पर लोगों की पहचान भी की जा सकती है।