Anurag Join NSUI: पंजाब विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग दलाल ने NSUI का दामन थामा, Deepender Hooda ने करवाई ज्वाइनिंग

पंजाब विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग दलाल ने NSUI का दामन थामा, Deepender Hooda ने करवाई ज्वाइनिंग

Deepender hooda

Punjab University Students Union President Anurag Dalal joined NSUI,

Anurag Join NSUI: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की मौजूदगी में आज चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष अनुराग दलाल ने अपनी पूरी टीम के साथ NSUI का दामन थामा। इस दौरान सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव हेतु NSUI हरियाणा के पदाधिकारियों की बैठक ली और उन्हें जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय में करीब 40 प्रतिशत छात्र हरियाणा से हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई का परचम लहरायेंगे।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा परेशान हरियाणा का युवा है क्योंकि हरियाणा में कानून व्यवस्था चौपट है। बेरोजगारी, नशाखोरी, अपराध से हताश युवा काम की तलाश में डंकी के रास्ते विदेश जाने को मजबूर हैं। प्रदेश में अफसर मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री नहीं मान रहे क्योंकि, उनको पता है कि लगाम कहीं और है। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा की STF ने बताया कि राज्य में 80 से अधिक संगठित आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं, जो कान्ट्रैक्ट किलिंग, ड्रग्स तस्करी, अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त, अपहरण, फिरौती, जबरन वसूली, जेलों से संगठित अपराध जैसी खतरनाक गतिविधियों को बेरोकटोक अंजाम दे रहे हैं। आज सबसे ज्यादा संगठित अपराध हरियाणा में हो रहा है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद वरुण चौधरी, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष निर्मल चौधरी, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव, हरियाणा एनएसयूआई प्रभारी रणवीर सिंघानिया, चंडीगढ़ प्रभारी दिलीप चौधरी, एनएसयूआई सचिव मुनीश्वर, साहिल शर्मा, नितीश गौर, भिवानी जिलाध्यक्ष प्रदीप गुलिया, अंबाला जिलाध्यक्ष दुष्यंत, पंजाब विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनुराग दलाल, परगट समेत विभिन्न जिलों से एनएसयूआई की टीम और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।