पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की 26वीं बैठक 28 अगस्त को

The 26th meeting of the Punjab State Scheduled Castes Commission

The 26th meeting of the Punjab State Scheduled Castes Commission

चंडीगढ़, 25 अगस्त: The 26th meeting of the Punjab State Scheduled Castes Commission: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की 26वीं बैठक 28 अगस्त 2025 को पंजाब भवन, सेक्टर–3, चंडीगढ़ के कमेटी रूम में आयोजित होगी। इसकी अध्यक्षता आयोग के चेयरमैन स जसवीर सिंह गढ़ी करेंगे।

इस मीटिंग की जानकारी देते हुए आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक लगभग पाँच वर्षों के बाद हो रही है। इससे पहले आयोग की बैठक वर्ष 2019 में आयोजित हुई थी।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में गैर-सरकारी सदस्यों के अलावा पंजाब सरकार के मुख्य सचिव, पंजाब पुलिस के महानिदेशक, स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि बैठक के दौरान पंजाब राज्य की अनुसूचित जातियों से संबंधित मामलों के निपटारे की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी।